तापमान में व्यापक गिरावट के चलते दिल्ली और आसपास के शहरों में दो दिन के छोटे अंतराल के बाद फिर से व्यापक सर्दी ने पैर पसार लिया है। हिमालय के पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के चलते सोमवार की शाम और रात से ही राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर में बर्फीली हवाएँ फिर से शुरू हो गईं। इन हवाओं के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा जबकि मंगलवार को यह गिरकर 6 डिग्री पर आ गया है और दिन में 10 बजे तक पारा 8 डिग्री से ऊपर नहीं जा सका जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी जारी है। दिन में भी तापमान में व्यापक परिवर्तन के आसार कम ही हैं।
स्काइमेट के अनुसार समूचे उत्तर के मैदानी राज्यों में बर्फीली हवाएँ चल रही हैं जिससे इन भागों में कोहरा भी नहीं बन रहा है। हालांकि दिल्ली और आसपास के शहरों में ऊपरी सतह पर धुंध और हल्के बादल बने हुए हैं जिससे इन भागों में धूप का प्रभाव कम हो रहा है अधिकतम तापमान ऊपर नहीं जा रहा है।
धूप कम समय के लिए रहेगी जिससे उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। अगले 24 घंटों के दौरान मौसमी परिदृश्य यही रहेगा और दिन व रात के तापमान में व्यापक बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिलेगी। हमारा अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के भागों में दिन में भी कड़ाके की ठंड के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेंगी।
Image Credit: Rediff.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।