सिल्क के लिए प्रसिद्ध भागलपुर में आज दोपहर बेहद गर्म और उमसभरे मौसम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और प्रधानमंत्री की राज्य में यह चौथी रैली होगी। अनुमान है कि यहाँ प्रधानमंत्री बिहार के विकास कार्यक्रमों का ज़िक्र तो करेंगे ही साथ ही वो भागलपुर के विकास के लिए भी कुछ घोषणाएँ कर सकते हैं।
स्काइमेट के अनुसार वैसे इस रैली के दौरान बारिश होने के आसार फिलहाल नहीं हैं, हालांकि हल्की बौछारों के झोंके से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। पूर्वी भारत के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते भागलपुर में कहीं हल्के से मध्यम तो कहीं घने बादल देखे जा सकते हैं। साथ ही मॉनसून रेखा भी इसके आसपास से गुज़र रही है, लेकिन विशेष बारिश के आसार फिलहाल नहीं है।
मॉनसून से जुड़ा अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आरा और सहरसा जिलों में 18 अगस्त को लोगों को संबोधित किया था, जहां से उन्होंने राज्य के लिए 1 लाख 65 हज़ार करोड़ रूपए की विशेष आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। अक्तूबर और नवंबर में राज्य में चुनाव होने हैं ऐसे में विकास कार्यक्रमों और विकास योजनाओं की घोषणाओं का सिलसिला जारी है।
सड़क निर्माण कार्यक्रमों में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना-3 सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें से राष्ट्रीय राजमार्ग के 1015 किलोमीटर को सुपर हाइवे के रूप में विकसित किया जाएगा। यह नेपाल और असम के लिए अतिरिक्त गलियारा उपलब्ध कराएगा।
खबरों के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक उच्च गति के 4 लेन के गलियारे का निर्माण किया जा रहा है।
Image credit: Indianexpress