बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम गर्म और शुष्क बना हुआ है। दक्षिणी बिहार के इलाकों खासकर पटना,गया,नवादा,औरंगाबाद और बक्सर में इस समय लू जैसी स्थिति बनी हुई है। साथ ही यहां तापमान45डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।
राजधानी पटना और आसपास का इलाका30मई तक पूरी तरह लू की चपेट में रहने की संभावना है। पटना का अधिकतम तापमान बुधवार को42.6डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और गया में पारा44.6डिग्री पर आ गया। मंगलवार की बात करें तो,बिहार में गया और पटनासबसे गर्म शहररहा।
राज्य के अधिकांश जगहों पर पारा सामान्य से2-3डिग्री अधिक दर्ज किया गया।बिहारके उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे सुपौल,अररिया और किशनगंज के इलाकों में तापमान सामान्य के आसपास बना रहा।
स्काइमेट का अनुमान है कि, 1जून से बिहार के उत्तरी जिलों में गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है। जबकि,बिहार के किशनगंज,कटिहार,भागलपुर,पूर्णिया,सुपौल,मधेपुरा,मधुबनी,दरभंगा और सीतामढ़ी में1से4जून के बीच आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है। इसके अलावा इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।
जून का शुरुआती दौर,बिहार के लोगों को चल रही गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकती है। स्काइमेट का अनुमान है कि जून के शुरुआत में बिहार के उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी जिलों का मौसम सामान्य रहेगा। जिसके कारण गर्मी से मामूली राहत की संभावना है। इन सब के बीच राज्य के दक्षिणी तथा पश्चिमी जिलों जैसे पटना,सिवान,औरंगाबाद और नालंदा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
Image Credit: TWC
कृपया ध्यान दें:स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।