दिल्ली में 21 सितंबर से बारिश का स्काइमेट ने पहले ही अनुमान जताया था। अनुमान सही साबित हुआ और पिछले 12 घंटों से मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार की सुबह जब दिल्ली वालों की सुबह हुई तो मौसम चौंकाने वाला था। हल्की मॉनसूनी फुहारों के चलते दिल्ली में आज मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बारिश बनी रह सकती है।
पिछले दिनों सामान्य से ऊपर 35-36 डिग्री के आसपास चल रहा पारा आज गिरकर सामान्य से नीचे पहुँच गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और सुबह से ही कई इलाकों में मॉनसूनी फुहारें लोगों को भिगो रही हैं। बारिश के साथ हल्की शीतल हवाएँ भी इस मौसम को खुशनुमा बना रही हैं। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
राजधानी दिल्ली के पंचशील पार्क, न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी, सरिता विहार, जसोला, जामिया नगर, ओखला, कालकाजी, साकेत, हौज़ ख़ास, मालवीय नगर, मयूर विहार फेस-1, फेस-2, फेस-3, लक्ष्मीनगर सहित कई इलाकों में सुबह से ही बादल मेहरबान हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद सहित दिल्ली के आसपास के अन्य हिस्सों में भी मौसम का मिजाज़ कुछ ऐसा ही बना हुआ है। हालांकि दिल्ली के पालम, छतरपुर, महरौली और महिपालपुर जैसे कुछ हिस्सों में वर्षा नहीं हुई है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज बारिश की गतिविधियां और बढ़ेंगी। दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है जबकि शनिवार को गतिविधियों में कुछ कमी आएगी लेकिन हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी।
इस समय उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों पर एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में मॉनसून मेहरबान हुआ है। यह सिस्टम क्रमशः उत्तर और पश्चिमी दिशा में बढ़ेगा और जल्द ही दिल्ली के और करीब होगा जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है जो धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में बढ़ेगा। इन दोनों सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से दिल्ली को अच्छी बारिश मिल सकती है। दिल्ली में भारी बारिश जहां राहत लाएगी वहीं भारी ट्रैफिक जाम किसी संकट से कम नहीं होगा। लेकिन राहत इसमें यह है कि अच्छी वर्षा शनिवार और रविवार को होगी। छुट्टी का दिन होने से सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम रहेगी, ज़ाहिर है इससे परेशानी भी कम होगी।
Image credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।