मौसम लगातार करवट ले रहा है। गर्मी जा रही है और ठंड आ रही है। जिससे छोटे बच्चे सहित लगभग हर उम्र के लोग बीमार पड़ने लगे हैं। वायरल फीवर और खांसी के अलावा चिकन पॉक्स से भी बच्चे पीड़ित होने लगे हैं। इन सब के अलावा, अस्थमा रोगियों की भी संख्या में भी एकाएक इजाफा होने लगा है।
नवजात शिशु के साथ ही एक से चार साल के बच्चों को चिकन पॉक्स भी निकल रहे हैं। इसके अलावा वायर फीवर, खांसी के मरीजों में भी इजाफा हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार, चिकन पॉक्स और वायरल फैलता है। एक दूसरे को छूने और साथ रहने से बच्चा बीमार पड़ सकता है। इसके लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी है। यदि बड़े लोगों को वायरल आदि होता है तो वह बच्चों से दूर रहें। चिकन पॉक्स वाले बच्चों को बेड रेस्ट कराएं और स्कूल नहीं भेजें। बदल रहे मौसम में बच्चों को ठंड से बचाना जरूरी है।
अस्थमा रोगी बढ़े
अस्थमा रोग और एलर्जी से पीड़ित लोगों के लिए यह मौसम काफी नुकसानदायक होता है। मौसम बदलने के साथ ही अस्थमा रोग बढ़ने लगा है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, कई अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे मरीजों को ठंड से बचने और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने तथा शरीर को ढक कर रखने की जरुरत है।
क्या करें- क्या न करें
मौसम बदल रहा है, इस दौरान बच्चों की हिफाजत अधिक करनी है। उन्हें ठंड से बचाना है। खांसी, वायरल और चिकन पॉक्स होने पर डॉक्टर को दिखाना है और बासी भोजन, ठंडा पानी, पंखे से दूर रखना है।
Image credit: Patrika
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।