शिमला में इस सीज़न की सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई। मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे के बीच 20 सेंटीमीटर की भारी बर्फबारी ने जनजीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों के दौरान रिकॉर्ड की गई बारिश और हिमपात के चलते लगभग 250 सड़कों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
हिमाचल के ही डलहौज़ी में 35 सेंटीमीटर की भारी बर्फबारी हुई। कलपा में 16 सेंटीमीटर, लाहौल-स्पीति में केलोंग में 8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की आई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है, जिसने जन-जीवन को ठप कर दिया है।
English Version: Heavy snow blocks roads in Himachal, Shimla records lowest maximum of season
भारी बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए हैं। जहां भी देखिए बर्फ की मोटी चादर दिखाई दे रही है। सड़कों पर फिसलन हो गई है। शिमला पुलिस के अनुसार शिमला के नरकंडा में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Heavy snowfall in parts of Himachal Pradesh, visuals from Shimla. In eight districts of the state, snow ranging between one to five feet had accumulated at different locations till yesterdaypic.twitter.com/ZoC7v7F878
— ANI (@ANI)January 9, 2020
सोशल मीडिया पर शिमला में भारी बर्फबारी की तस्वीरें और वीडियो बड़ी संख्यान में दिखाई दे रही हैं। कल तक हुई बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 1 से लेकर 5 फीट तक बर्फ का अंबार जमा हो गया है। वाहनों को जहां-तहां रोक दिया गया है। पर्यटकों से स्थिति सुधरने तक मनाली ना जाने की सलाह दी गई है।
It was a bright sunny day on Thursday in#HimachalPradeshafter days of#snowfallturned#Shimlaand#Manaliwhite. "It was bright and sunny in several parts of state after three days of widespread snow and rain," an official of the Met Office told#IANS.
Photo: IANSpic.twitter.com/syEI4vYEdU
— IANS Tweets (@ians_india)January 9, 2020
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अब आगे जा रहा है। इससे कुछ दिनों के लिए बारिश और हिमपात में रुकेगी लेकिन यह अंतराल कुछ ही समय के लिए होगा क्योंकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 11 जनवरी को जम्मू कश्मीर पर दस्तक देगा जो अच्छा हिमपात फिर से दे सकता है। पहाड़ों पर बर्फबारी का अगला दौर 12 से 15 जनवरी के बीच देखने को मिलेगा।
Image credit: Scrol
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।