पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तर भारत की पहाड़ियों पर आ गया है और इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है। आज और कल इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी |
बारिश उत्तर भारत की पहाड़ियों तक ही सीमित रहेगी और पंजाब और हरियाणा की तलहटी के कुछ हिस्सों में कुछ बारिश हो सकती है। दरअसल, उत्तराखंड के तराई इलाकों में भी कुछ बारिश हो सकती है। पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, रोहतक, चंडीगढ़, पंचकुला, होशियारपुर, देहरादून, अंबाला आदि शहरों में बारिश होगी।
पूरे उत्तर भारत में तापमान बढ़ गया है जो कुछ समय पहले सामान्य से नीचे था। बादल छाए रहने से पहाड़ी इलाकों में तापमान में कमी आ सकती है लेकिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है।