Skymet weather

[Hindi] डूब रहा उत्तर प्रदेश, कहीं जल-जमाव तो कहीं बाढ़ की स्थिति, आगे भी जारी रहेगी बारिश

July 11, 2019 11:21 AM |

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भागों में इस समय भारी से बहुत भारी से मूसलाधार वर्षा की गतिविधियाँ हो रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान, बहराइच, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भारी मॉनसून की वर्षा दर्ज की गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं थमी है। खासकर राज्य के वाराणसी और प्रयागराज में स्थिति भयावह है, क्योंकि भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जल-जमाव हो गया है। इतना ही नहीं, यह इलाके पिछले 24 घंटों में बाढ़ जैसी स्थिति से भी गुजरे हैं।

बारिश के कारण

इन बारिश का कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बना एक चिन्हित निम्न दवाब क्षेत्र को माना जा सकता है। इसके अलावा एक ट्रफ रेखा भी पंजाब से चिन्हित निम्न दवाब क्षेत्र होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक फैली हुई है।

अगले 24-48 घंटों का मौसम पूर्वानुमान

इन मौसमी प्रणालियों के कारण, उत्तर प्रदेश की तराई वाले इलाके के साथ-साथ राज्य के पूर्वी जिलों में स्थित में भी अगले 24 से 48 घंटों के दौरान गरज के साथ व्यापक बारिश जारी रहने की उम्मीद है। साथ ही, भारी बारिश के कारण इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थितियों से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। राज्य में बहने वाली रामगंगा, गोमती, शारदा, राप्ती नदियां उफान पर आ सकती है तथा इस दौरान जल-जमाव की समस्या भी जन-जीवन को परेशान करेगी।

राज्य के दक्षिणी जिलों में गर्म और शुष्क मौसम

हालांकि, यह ट्रफ रेखा धीरे-धीरे और लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान राज्य के दक्षिणी जिलों में अलीगढ़, मथुरा, आगरा, और बुंदेलखंड जैसे इलाके लगभग शुष्क और गर्म बने रहेंगे। इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि बारिश की गतिविधियां ज्यादातर तरी और राज्य के पूर्वी हिस्सों तक ही सीमित रहेगी।

Also Read In English: Uttar Pradesh gears up for the rainiest week of this season, flood warning issued

पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में अगले 48 घंटों के बाद बारिश होने की संभावना है, लेकिन तराई वाले भागों में 15 जुलाई तक मध्यम से भारी मॉनसून की वर्षा जारी रहेगी। इसके बाद, इस समय बना ट्रफ रेखा दक्षिणी दिशा की ओर बढ़ेगा और इसके बाद राज्य के दक्षिणी जिलों में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियाँ के आसार हैं।

Image Credit: Down to Earth

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try