बिहार में पिछले 24 घंटों में मॉनसून की बारिश की तीव्रता में वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य के ज्यादातर स्थानों पर भारी से मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई। खासकर, बिहार के भागलपुर, पटना और सुपौल में गरज के साथ अच्छी बारिश की गतिविधियां देखी गई।
स्काईमेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में एक चिन्हित निम्न दवाब दवाब क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही, एक ट्रफ रेखा भी पंजाब से चिन्हित निम्न दवाब दवाब क्षेत्र होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक फैली हुई है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण ही, बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश में काफी वृद्धि होने की संभावना है। जिनमें खासकर बिहार की तराई वाले इलाके जैसे पश्चिमी चंपारण, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और मधेपुर के हिस्सों में अगले 24 से 48 के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी।जिसके बाद, इस क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां कम होने लगेगी।
Also Read In English: More flooding rains in Araria, Supaul, Sitamarhi, Madhubani, Bhagalpur, Khagaria and Purnea
बिहार में एक तो पहले से ही भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी थी और अब बारिश तेज होने के साथ, कुछ इलाकों में तीव्र बाढ़ से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके कारण, नेपाल की तराई वाले इलाकों में भी बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी और चूंकि ज्यादातर नदियां नेपाल से होकर बिहार में बहती हैं, इसलिए भारी बहाव बाढ़ जैसी स्थिति को और भी अधिक बढ़ा सकती है। जिससे कोसी, करचा और बाघमती जैसी कई नदियों में उफान की आशंका है।
Image Credit: Biharnews.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।