[Hindi] कुफरी, शिमला, मनाली, बद्रीनाथ, केदारनाथ में हुई भारी बर्फबारी, शीतलहर ने कसा शिकंजा

November 28, 2019 3:28 PM | Skymet Weather Team

बद्रीनाथ, केदारनाथ, रोहतांग पास तथा शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान इस मौसम की पहली अच्छी बर्फबारी देखने मिली। राज्य अब शीतलहर की चपेट में हैं। जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अधिकतम तापमन सामान्य से 6-10 डिग्री सेल्यिस नीचे दर्ज किए जा रहें हैं। उत्तराखंड में भी अब दिन के तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है।

भारी बर्फबारी के कारण, 24 नवंबर से 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग पास पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है, जिससे की लाहौल और स्पीति के सभी सड़क संचार बाधित हो गए हैं। किन्नौर के चितकुल गांव, पूह, सांगला, असरंग और कल्पा के ऊपर बर्फ की एक मोटी चादर देखी जा सकती है, जिससे तापमान अब उप-शून्य दर्ज हो रहें हैं। काले बादलों और उसके बाद की बारिश ने कुफरी, मशोरबा, शिमला, नारकंडा और खार्पथर में दृश्यता के स्तर को कम कर दिया है।

स्काइमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को सुबह 8:30 बजे से लेकर 24 घंटों के अंतराल में जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में 57 मिमी और बनिहाल में 39 मिमी बारिश दर्ज हुई।

English version: First snowfall of the season paints Shimla white intensifying cold wave, Rohtang pass closed

इन गतिविधियों का कारण पश्चिमी विक्षोभ को माना जा सकता है। यह चौथा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है जिसने उत्तर भारत के पहाड़ियों पर भारी बारिश और बर्फबारी दी है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रणाली के चले जाने के बावजूद, यह उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश और हिमपात जारी रखेगा। हालाँकि, जम्मू कश्मीर, लद्दाख तथा हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर के बाद गतिविधियाँ कम होने लगेंगी।

Image credit: The Better India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

पूरे भारत के मौसम का हाल जानने के लिए वीडियो देखें:

OTHER LATEST STORIES