उत्तर भारत के पहाड़ों पर पिछले 48 घंटों से मौसम में काफी हलचल देखने को मिल रही है। जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसके कारण न सिर्फ जम्मू कश्मीर बल्कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी अधिकांश इलाकों पर घने बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग, कुलगाम, पहलगाम, लेह-लद्दाख, कारगिल, काजीगुंड, श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति, रोहतांग-पास, शिमला, धर्मशाला जैसे कई इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है।
श्रीनगर में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 8:30 बजे के बीच 10 इंच ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई जबकि गुलमर्ग में 2 फुट तक बर्फबारी हुई है। दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर कई जगह हिमस्खलन और भूस्खलन भी हुआ है जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुआ है। बटोटे, भद्रवाह, कुपवाड़ा, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे कई स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान दिन में तापमान सामान्य से 5 से 9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा। हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी पिछले 48 घंटों के दौरान कई जगहों पर बर्फबारी हुई। बारिश और हिमपात के कारण बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर और मनाली जैसे कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से 5 से 10 डिग्री नीचे चला गया है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर रास्ते बंद हुए हैं।
उत्तराखंड में कुछ ही इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे ऊंचे स्थानों पर बर्फ गिरी है जबकि आसपास के निचले हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली है। पहाड़ों पर लंबे समय बाद अच्छी हुई है। अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहेगा जिससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की वर्षा और हिमपात की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। कड़ाके की ठंड से मुक़ाबला करना होगा।
9 जनवरी से फिर से होगा हिमपात
अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों के पास अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा जिससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 7 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी रुक-रुक कर जारी रहने के आसार हैं। उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा। लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम बना रहेगा, जिससे कड़ाके की ठंड से मुक़ाबला करना होगा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 24 घंटों के बाद मौसम साफ होगा उसके बाद 9 जनवरी से फिर से बर्फबारी के आसार हैं जब एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर आएगा।
Image credit: Jagran.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।