उत्तर भारत के पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से हालात चिंताजनक बने हुए हैं। जम्मू में कटरा स्थित पवित्र तीर्थस्थल माता वैष्णो धाम में भी बीते 48 घंटों से बर्फबारी दर्ज की जा रही है। एक ओर दिसम्बर में जहां पर्वतीय राज्यों में मौसम शुष्क बना रहा वहीं जनवरी की शुरुआत से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी के शेष दिनों में भी पहाड़ी राज्यों में वर्षा और बर्फबारी की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
इस सप्ताह के आखिरी दिनों में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी होने के आसार हैं। पर्यटन के लिए लोकप्रिय और अपनी सुंदर वादियों के लिए मशहूर शिमला, श्रीनगर, मनाली, पहलगाम, नैनीताल, गुलमर्ग और कुल्लू जैसे इलाकों में निरंतर बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिलेगा। यही नहीं आने वाले दिनों में वैष्णो देवी धाम और आसपास के भागों में भी वर्षा और बर्फबारी होने के आसार हैं। पहले से ही हुई बर्फबारी के चलते वैष्णो धाम में बर्फ की सफ़ेद चादर से ढंका वैष्णो धाम श्रद्धालुओं में रोमांच और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अब तक रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात दर्ज की जा रही है लेकिन आने वाले दिनों में गतिविधियां और ज़ोर पकड़ेंगी तथा कई जगहों पर मध्यम से भारी तो कहीं-कहीं भीषण बर्फबारी होने की संभावना है।
उत्तर भारत में आने वाले एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी भागों का मौसम लगातार सक्रिय बना हुआ है। इस बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी को उत्तर भारत के करीब पहुंचेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से 22 जनवरी को हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की जाएगी। आगामी सिस्टम के पीछे से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी को उत्तर भारत के पास आएगा जिससे 25 और 28 जनवरी के दौरान भीषण बर्फबारी इन राज्यों के सामान्य जन-जीवन के लिए आफत बन सकती है।
Image credit: The New Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।