पहाड़ों पर बारिश के लिए मौसम फिर से पूरी तैयारी कर चुका है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के करीब पहुंच गया है, जिसके कारण पहाड़ों पर बादल दिखाई देने लगे हैं। कुछ इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। शिमला, कुल्लू, नाहन और भद्रवाह जैसे इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे जोर पकड़ेंगी।
अनुमान है कि जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में आज से बादलों का जमघट बढ़ जाएगा और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी शुरू हो जाएगी। हालांकि बारिश और बर्फबारी कुछ ही इलाकों में सीमित रहेगी। कल तीनों पहाड़ी प्रदेशों में कुछ स्थानों पर जबकि 31 जनवरी को अधिकांश जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। मौसम में तेज़ उठापटक के चलते ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और हिमस्खलन की आशंका जताई जा रही है। बारिश और बर्फबारी रुक-रुक कर 4 फरवरी तक जारी रहेगी।
माना जा रहा है कि 30 जनवरी से 4 फरवरी के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पहाड़ी राज्यों में अनेक सड़कें बंद हो सकती हैं। अगले कुछ दिनों के दौरान गुलमर्ग, लेह, कारगिल, केलोंग, कुल्लू, मनाली, शिमला, केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित होंगे जिससे इन भागों में रेल, रोड और हवाई यातायात प्रभावित रहेगा।
कश्मीर में अक्तूबर से ही अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश सामान्य से ऊपर पहुंची जनवरी में। तीनों राज्यों में जनवरी में अब तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नज़र डालें तो जम्मू कश्मीर में 1 से 28 जनवरी के बीच सामान्य से 58% अधिक 135 मिलीमीटर बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में 4% अधिक 88 मिलीमीटर और उत्तराखंड में 67% अधिक 45 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अगले 3 दिनों के दौरान बारिश के कारण इन आंकड़ों में और उछाल देखने को मिलेगा।
कहाँ है शून्य से नीचे पारा
इस बीच उत्तर भारत के सभी पहाड़ी राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। शिमला और श्रीनगर सहित अधिकांश शहरों में भीषण शीतलहर चल रही है। 29 जनवरी को लेह में शून्य से 17 डिग्री कम, केलॉन्ग में शून्य से 16 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 14 डिग्री नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 12 डिग्री कम, कालपा में 9 डिग्री कम, कुपवाड़ा में 7.8 डिग्री कम, काजीगुंड में शून्य से 7.8 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 6 डिग्री कम, श्रीनगर में शून्य से 5.4 डिग्री कम और कुल्लू में शून्य से 1 डिग्री कम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
शिमला और जम्मू में भी भीषण सर्दी पड़ रही है। शिमला में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दिखेगी लेकिन भीषण सर्दी से राहत नहीं मिलेगी क्योंकि बादल छाने और बारिश तथा बर्फबारी होने से दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे अगले कुछ दिनों के दौरान पहाड़ों पर जीवन के लिए मुश्किलें कुछ और बढ़ सकती हैं।
Image credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।