राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2020-21 की सर्दियों की पहली व्यापक वर्षा दर्ज की गई। 2 जनवरी सुबह 8:30 से 3 जनवरी सुबह 8:30 बजे के बीच 24 घंटों की अवधि में दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र पर 25 मिलीमीटर की तेज वर्षा हुई। जबकि इसी दौरान पालम में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 3 जनवरी को सुबह 8:30 बजे के बाद भी बारिश का सिलसिला दिल्ली-एनसीआर में जारी है। कई जगहों पर गरज वाले घने बादल छाए हुए हैं और तेज गर्जना के साथ रुक रुक कर वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।
दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में लोधी रोड में 24 मिमी, आयानगर में 14 मिमी, रिज क्षेत्र में 8 मिलिमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है। इसके अलावा कई अन्य मौसमी सिस्टम भी बने हुए हैं जिससे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों तरफ आर्द्र हवाओं का प्रवाह दिल्ली की तरफ आ रहा है। यह सभी मौसमी सिस्टम अगले 3 दिनों तक यानि 5 जनवरी तक इसी तरह से सक्रिय रहेंगे जिससे दिल्ली और एनसीआर में बारिश की संभावना 5 जनवरी तक बनी रहेगी।
दिल्ली और एनसीआर के मौसम में बदलाव कल से ही दिखाई दिया। बादल छाने और कुछ इलाकों में बूँदाबाँदी होने के चलते ही दिल्ली में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री और पालम में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है और 3 जनवरी को दिल्ली के पालम में सामान्य से 4 डिग्री अधिक 11.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पालम में सामान्य से 3 डिग्री ज़्यादा 9.9 डिग्री पहुँच गया तापमान।
अनुमान है कि 5-6 जनवरी तक दिल्ली के सभी क्षेत्रों में इसी तरह से बारिश का मौसम बना रहेगा और रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी। कुछ इलाकों में तेज़ गर्जना और ओलावृष्टि की भी संभावना है। 6 जनवरी से मौसम बदलेगा, बारिश बंद हो जाएगी। अनुमान है कि 7 जनवरी से उत्तर से बर्फीली हवाएँ दिल्ली पर अपना डेरा जमाएंगी जिससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होगी और शीतलहर का प्रकोप फिर से दिल्ली और एनसीआर के शहरों में लोगों को देखने को मिल सकता है।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।