[Hindi] कोटा, बारन, बूंदी, उदयपुर सहित दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार वर्षा के आसार

August 8, 2019 8:12 PM | Skymet Weather Team


राजस्थान के कई इलाकों में मौसम बदला हुआ है। उम्मीद अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की है। राजस्थान में बारिश मुख्यतः में बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन की वजह से देखने को मिलेगी। हालांकि यह सिस्टम अब कमजोर हो रहा है और अगले 24 घंटों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा। लेकिन कमजोर होने के बावजूद यह सिस्टम राजस्थान सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश दे सकता है।

मॉनसून की अक्षीय रेखा भी इस समय राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुज़र रही है। इन दोनों सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से ही राजस्थान पर मौसम बदल रहा है और मॉनसून सक्रिय हुआ है। उम्मीद है कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जाएगी।

बारन, कोटा, बूंदी,  चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, जालौर, और बाड़मेर तक अधिकांश जगहों पर मूसलाधार वर्षा देखने को मिलेगी। जबकि जयपुर, भरतपुर, अलवर सहित उत्तर पूर्वी राजस्थान के शहरों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

HEAVY RAINS TO BATTER SIKAR, BUNDI, UDAIPUR AMIDST THE MOVEMENT OF DEPRESSION TOWARDS RAJASTHAN

राजस्थान पर यह हलचल अगले 24 से 48 घंटों के दौरान देखने को मिलेगी। लेकिन बीकानेर, जैसलमर और गंगानगर में मुख्यतः शुष्क मौसम रहेगा। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

इससे पहले पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई है चित्तौड़गढ़ में 25 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 38 मिमी, बूंदी में 25 मिमी,अजमेर में 26 और अलवर में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है।

दूसरी ओर राज्य के पश्चिमी भागों में लंबे समय से मौसम  शुष्क बना हुआ है बारिश कुछ इलाकों में और हल्की देखने को मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान कोटा में 6 मिलीमीटर बाड़मेर में 4 जयपुर में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES