मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में लंबे समय से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते दो-तीन दिनों से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। इस दौरान कुछ जगहों पर भीषण बारिश भी रिकॉर्ड की गई है जिससे राज्य के जबलपुर सहित कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
बुधवार की मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से बुधवार की सुबहर 8:30 बजे के बीच पिछले 24 घंटों में मंडला में 161 मिलीमीटर की भीषण बारिश हुई। इसी दौरान इंदौर में 59 मिलीमीटर की भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। पूर्वी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हुई है। सिवनी में 105 मिमी, उमरिया में 60 मिमी, जबलपुर में 52.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। खजुराहो में 33 मिमी, भोपाल में 17 मिमी और सागर में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इस समय एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ओड़ीशा और इससे सटे छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है। साथ ही मॉनसून ट्रक भी मध्य प्रदेश से होकर बीते कुछ दिनों से गुजर रही है। इन्हीं सिस्टमों के चलते राज्य में बारिश हो रही है। इस बीच आज भी मध्य प्रदेश के लगभग सभी भागों में एक समान बारिश देखने को मिली है। कल से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
हालांकि वातावरण में आर्द्रता लगातार मौजूद है जिसके चलते अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के भागों में कुछ जगह पर मध्यम तो कहीं-कहीं थोड़े समय के लिए भारी वर्षा भी जारी रह सकती है। पिछले दिनों की बारिश के चलते मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों में बारिश में कमी के आंकड़ों में सुधार आया है और यह 14% से घटकर 10% पर आ गया जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश में कमी कुछ दिन पहले 2% की थी अब बढ़कर 4% पर पहुंच गई है।
Image Credit: One India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।