Skymet weather

[Hindi] कोचीन और मदुरै सहित केरल तथा तमिलनाडु में पहुंचा मॉनसून, पश्चिमी तटीय भागों में होगी बारिश

June 7, 2019 12:20 PM |

Kerala and Karnataka Weather

Updated on June 8, 2019 at 05:00 AM: [Hindi] कोचीन और मदुरै सहित केरल तथा तमिलनाडु में पहुंचा मॉनसून, पश्चिमी तटीय भागों में होगी बारिश

लंबे इंतज़ार के बाद भारत के मुख्य भू-भाग पर 8 जून को मॉनसून ने दस्तक दी। मॉनसून की उत्तरी सीमा लक्षद्वीप में अमिनीदिवी, केरल में कोचीन और तमिलनाडु में मदुरै से होकर गुज़र रही है। पिछले दो-तीन दिनों उन 14 पूर्व निर्धारित स्थानों पर बारिश हो रही है। जिसके चलते मॉनसून के आगमन की घोषणा की गई है।

बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है, जो उत्तर-पश्चिमी दिशा में जाएगा। इसके कारण जहां केरल और तटीय कर्नाटक में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी वहीं तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित पूर्वी तटीय भागों पर मॉनसून कमजोर हो जाएगा और बारिश में कम आएगी।

Originally published on June 7, 2019 at 12:20 आगमन के करीब मॉनसून 2019, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश के लिए अनुकूल हुई स्थितियां

जैसे-जैसे मॉनसून 2019 नज़दीक आ रहा है। केरल और कर्नाटक में बारिश की गतिविधियां भी बढ़ती जा रही है। केरल में पिछले 2-3 दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल के दक्षिणी जिले जैसे कोच्ची, अलाप्पुझा और तिरुवंतपुरम के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कर्नाटक में भी पिछले कुछ दिनों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है। मॉनसून 2019 के लिए जरुरी सभी मापदंड पुरे हो चुके हैं। स्काइमेट के मौसम जानकारों का मानना है कि अब किसी भी समय केरल में मॉनसून 2019 दस्तक दे सकता है।

लक्षद्वीप समूह के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने के कारण अगले 48 घंटों में दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिसके बाद अनुमान है कि केरल में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी। राज्य में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश भी देखी जा सकती है। अगले 4-5 दिनों में केरल के हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।

शुरूआती दौर में कर्नाटक में बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम होगी। जबकि, एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा, 10 जून तक तटीय कर्नाटक वाले हिस्सों में भी बारिश बढ़ेगी।

इस समय केरल और कर्नाटक दोनों ही राज्यों में बारिश की कमी है। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में जहां 56 प्रतिशत बारिश की कमी है वहीं कर्नाटक में 73 प्रतिशत की कमी है। उम्मीद है कि जल्द ही यह दोनों राज्य बारिश की कमी से उभर जाएंगे। अगले 5-6 दिनों में इन दोनों राज्यों में सामान्य से भी अधिक बारिश होने की संभावना है।

Also Read In English : As Monsoon nears, heavy rains set to affect Kerala and Karnataka

Image Credit:The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try