[Hindi] सूरत, राजकोट, अहमदाबाद में भारी; उदयपुर, जयपुर में मध्यम वर्षा

August 30, 2017 5:29 PM|

Gujarat-rainsगुजरात में बीते 24 घंटों से भारी मॉनसून वर्षा हो रही है। बारिश का विशेष ज़ोर राज्य के दक्षिणी जिलों में रहा। पोरबंदर और वेरावल जैसे स्थानों पर भारी बारिश हुई जबकि उत्तरी गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। राजस्थान के भी दक्षिण पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई जबकि उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलीं।

मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान वेरावल में 83.8 मिलीमीटर की भारी बारिश हुई। पोरबंदर में 69.8, नलिया में 64.4, कांडला में 62.3, द्वारका और सूरत में 61.4, ओखा में 53.9 और भावनगर में 50.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजकोट में भी 26.8 मिलीमीटर की मध्यम बारिश दर्ज की गई। दीसा में 25.2, बड़ौदा में 17.7 और इदार में 13.9 मिलीमीटर बारिश हुई। अहमदाबाद में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

[yuzo_related]

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई वर्षा देखें तो उदयपुर में 46 मिलीमीटर की भारी बारिश हुई। भीलवाडा में 17, चित्तौड़गढ़ में 13 और बूंदी में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर में 14, फलोदी में 7 और जयपुर तथा गंगानगर में 2 मिलीमीटर की हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलीं। गुजरात और राजस्थान में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप परक्लिककरें।

Gujarat rain and lightning

गुजरात और इससे सटे भागों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते गुजरात के अधिकांश भागों बारिश की वापसी हुई है। यह सिस्टम धीरे-धीरे और प्रभावी होगा और जल्द ही यह डिप्रेशन का रूप ले सकता है। हालांकि इसी क्रम में यह पश्चिमी दिशा में जाएगा लेकिन इसके प्रभाव से गुजरात के कई इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं बारिश भीषण रूप भी ले सकती है। मोरबी, जामनगर, ओखा, राजकोट, भुज, नलिया और पोरबंदर में मूसलाधार वर्षा होने की आशंका है। राज्य के उत्तर और मध्य भागों में भी मॉनसूनी बौछारें संभावित हैं।अहमदाबादऔरसूरतमें मध्यम बारिश हो सकती है। स्काइमेट का अनुमान है कि गुजरात में कई जगहों पर अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है।

राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी भागों में भी अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि मध्य, उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की वर्षा का अनुमान है।उदयपुर,जोधपुर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जालोर और माउंट आबू में हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है।जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर, सीकर, बीकानेर और अजमेर में भी हल्की से मध्यम बौछारें अगले 2 दिनों के दौरान संभावित हैं।

Image credit: NDTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

Similar Articles

thumbnail image
आज सूर्य करेगा भूमध्य रेखा पार, बसंत ऋतु की शुरुआत, दिन-रात की अवधि लगभग बराबर

आज, 20 मार्च 2025, बसंत विषुव (Spring Equinox 2025) का दिन है। सूर्य भूमध्य रेखा को पार करेगा, दिन बड़े और गर्म होंगे। उत्तर गोलार्ध में बसंत ऋतु की शुरुआत होगी, दक्षिण गोलार्ध में शरद ऋतु का आगमन होगा। वहीं, सितंबर में यह खगोलीय घटना फिर से होगी।

posted on:
thumbnail image
गर्मी का दायरा बढ़ा! ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और रायलसीमा में 40°C के पार तापमान, राहत की उम्मीद

देश में समय से पहले गर्मी असर बढ़ रहा है। ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अभी तापमान से 40°C से ऊपर पहुंच गया है, जिस कारण इन राज्यों में भीषण गर्मी हो रही है। फरवरी 2025, पिछले 125 वर्षों में सबसे गर्म महीना रहा है। कई जगहों पर सामान्य से 6.4°C तक ज्यादा तापमान रिकॉर्ड हुआ है।

posted on:
thumbnail image
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी! शुष्क और तपता रहेगा वीकेंड, बारिश की संभावना हुई कम

दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है, पिछले 3 दिनों में तापमान 4°C बढ़ा है। आज अधिकतम 34-35°C, न्यूनतम 17°C तक रह सकता है। मार्च अब तक लगभग शुष्क बना हुआ है, सिर्फ 2mm बारिश दर्ज हुई है। 26-28 मार्च को तापमान 40°C के करीब पहुंचने की संभावना है। वहीं,पश्चिमी विक्षोभ से मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 21, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज हवाओं की संभावना है।

posted on: