गुजरात में बीते 24 घंटों से भारी मॉनसून वर्षा हो रही है। बारिश का विशेष ज़ोर राज्य के दक्षिणी जिलों में रहा। पोरबंदर और वेरावल जैसे स्थानों पर भारी बारिश हुई जबकि उत्तरी गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। राजस्थान के भी दक्षिण पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई जबकि उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलीं।
मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान वेरावल में 83.8 मिलीमीटर की भारी बारिश हुई। पोरबंदर में 69.8, नलिया में 64.4, कांडला में 62.3, द्वारका और सूरत में 61.4, ओखा में 53.9 और भावनगर में 50.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजकोट में भी 26.8 मिलीमीटर की मध्यम बारिश दर्ज की गई। दीसा में 25.2, बड़ौदा में 17.7 और इदार में 13.9 मिलीमीटर बारिश हुई। अहमदाबाद में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
[yuzo_related]
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई वर्षा देखें तो उदयपुर में 46 मिलीमीटर की भारी बारिश हुई। भीलवाडा में 17, चित्तौड़गढ़ में 13 और बूंदी में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर में 14, फलोदी में 7 और जयपुर तथा गंगानगर में 2 मिलीमीटर की हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलीं। गुजरात और राजस्थान में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
गुजरात और इससे सटे भागों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते गुजरात के अधिकांश भागों बारिश की वापसी हुई है। यह सिस्टम धीरे-धीरे और प्रभावी होगा और जल्द ही यह डिप्रेशन का रूप ले सकता है। हालांकि इसी क्रम में यह पश्चिमी दिशा में जाएगा लेकिन इसके प्रभाव से गुजरात के कई इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं बारिश भीषण रूप भी ले सकती है। मोरबी, जामनगर, ओखा, राजकोट, भुज, नलिया और पोरबंदर में मूसलाधार वर्षा होने की आशंका है। राज्य के उत्तर और मध्य भागों में भी मॉनसूनी बौछारें संभावित हैं। अहमदाबाद और सूरत में मध्यम बारिश हो सकती है। स्काइमेट का अनुमान है कि गुजरात में कई जगहों पर अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है।
राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी भागों में भी अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि मध्य, उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की वर्षा का अनुमान है। उदयपुर, जोधपुर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जालोर और माउंट आबू में हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है। जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर, सीकर, बीकानेर और अजमेर में भी हल्की से मध्यम बौछारें अगले 2 दिनों के दौरान संभावित हैं।
Image credit: NDTV
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।