[Hindi] लखनऊ, गोरखपुर, पटना, भागलपुर में भारी वर्षा; बिहार, उत्तर प्रदेश में फिर से बाढ़ का संकट

September 1, 2017 1:09 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्रों में फिर शुरू हो गई है भारी बारिश। इसके चलते दोनों राज्यों के उत्तरी सीमावर्ती इलाकों में कई जगह बाढ़ का संकट फिर से मंडराने लगा है। पिछले दिनों मध्य भारत में बनी मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर भारत में आ गई है और इस समय पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा बिहार होते हुए आगे पहुँच रही है। मॉनसून ट्रफ गंगानगर, फ़तेहाबाद, बरेली, गोरखपुर, पुर्णिया और कोलकाता में केन्द्रित है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश के पास से गुज़र रहा है।

इन मौसमी सिस्टमों के चलते उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और बिहार में कई जगहों पर पहले से ही अच्छी बारिश शुरू हो गई है। दोनों राज्यों में अगले 2-3 दिनों तक कई जगहों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान बरेली में 37, बहराइच में 66, गोरखपुर में 36, वाराणसी में 50 और गाजीपुर में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह बिहार में पटना में 38 मिलीमीटर और गया में 13 मिलीमीटर बारिश हुई है।

[yuzo_related]

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसमी सिस्टमों की स्थिति बदलने के चलते उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों और बिहार के अधिकांश हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में शाहजहाँपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बिजनौर, सीतापुर, लखनऊ, महराजगंज, गोरखपुर और बलिया में भारी बारिश के साथ ही नदियों के जलस्तर में फिर से बढ़ोत्तरी हो सकती है।

बिहार के उत्तरी जिलों में सीतामढ़ी, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पुर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बेतिया, मोतीहारी और भागलपुर में कई जगहों पर अगले 2-3 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। पटना और गया सहित राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बिहार और उत्तर प्रदेश में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों बांदा, झाँसी, चित्रकूट, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी सहित अन्य भागों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इन भागों में बारिश कृषि सहित अन्य जरूरतों के लिहाज़ से अच्छी मानी जा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों और बिहार में इससे बाढ़ की चुनौती फिर से सामने है।

नेपाल में पहले से ही भारी वर्षा शुरू हो गई है और अगले 2-3 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके चलते उत्तर प्रदेश और बिहार में उत्तर से आने वाली नदियां फिर से उफान पर होंगी और पिछले दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल चुके इन राज्यों के लिए चुनौती खड़ी करेंगी।

 

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES