[Hindi] बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाकों पर मंडरा रहा बाढ़ का संकट, जारी रहेगी बारिश

July 8, 2019 11:23 AM | Skymet Weather Team

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। राज्य के पटना, गया और भागलपुर में भी पिछले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ अच्छी बारिश दर्ज हुई। अब बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे और बढ़ेगी तथा इन क्षेत्रों में अगले एक सप्ताह तक मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी देखी जा सकती है। बारिश की तेज गतिविधियों के बाढ़ में तब्दील होने की संभावनाएं हैं। बाढ़ की स्थिति खासकर बिहार की तलहटी वाले भागों में देखी जाएगी।

पंजाब से उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए असम तक फैले एक ट्रफ रेखा के कारण बिहार में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बिहार के कई हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की स्थिति बनी रह सकती है। इस दौरान, कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, 12 जुलाई के बाद बाढ़ का खतरा और भी बढ़ जाएगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश जारी रहेगी। ऐसा इसलिए है क्यूंकि संभवतः 13 या 14 जुलाई के आसपास मॉनसून ट्रफ हिमालय की तलहटी की ओर जाएगा। जिसके कारण हिमालय की तलहटी के इलाकों में मौसम की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि के आसार हैं । नतीजतन, बिहार के निचले हिस्सों में भी भारी से अति भारी बारिश की उम्मीद है। इस दौरान, बिहार के सटे नेपाल के हिस्सों में भी भारी वर्षा होगी और जब भी नेपाल में भारी बारिश होती है, तो पानी बिहार के निचले हिस्सों की ओर आता है। जिसके कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है।

बिहार में हो रहे लगातार बारिश के कारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, कोशी, खगड़िया और सुपौल जैसे स्थानों पर बाढ़ का खतरा ज्यादा बना हुआ है।

Also Read In English: Heavy Monsoon rains to keep lashing parts of Bihar for another week, flood warning issued

Image Credit:Msn.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES