मुंबई में बारिश का मौसम यूं तो दो-तीन दिन पहले से बन गया था लेकिन कल से घने मॉनसूनी बादल दिखाई देने लगे हैं जो संकेत हैं कि जल्द ही मायानगरी मुंबई में मॉनसून का आगमन हो जाएगा। देश की आर्थिक राजधानी अब मूसलाधार वर्षा के लिए तैयार है। बृहस्पतिवार को सुबह 4:00 बजे से प्री-मॉनसून वर्षा हो रही है। दोपहर तक बारिश और तेज़ हो गई।
बारिश के चलते दृश्यता घटकर 500 मीटर तक पहुंच गई है। बारिश के साथ हवा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। अगले 2 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। उसके बाद बारिश में कुछ कमी आएगी लेकिन जल्द ही फिर से वापस लौटेगी और आज दिन भर रुक-रुक कर मुसलाधार वर्षा जारी रहेगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
भारी बारिश की गतिविधियों को देखते हुए मौसम विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि मॉनसून मुंबई में अब से कुछ ही समय में दस्तक दे सकता है। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी तटों पर कोंकण से तटीय कर्नाटक तक बनी एक ट्रफ रेखा के चलते मुसलाधार वर्षा की स्थिति अनुकूल बनी हुई है। संभावना है कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान यह ट्रफ और प्रभावी होगी जिससे मुंबई में भीषण बारिश देखने को मिल सकती है।
[yuzo_related]
स्काइमेट ने मुंबई में अच्छी बारिश की संभावना अपने पूर्वानुमानों में पहले ही जताई थी। अब अनुमान है कि 8 से 10 जून के बीच बारिश बहुत भीषण हो सकती है जिससे इस दौरान मुंबई और आसपास के शहरों में व्यापक सावधानी की आवश्यकता होगी। इस दौरान एक दिन के भीतर बारिश का आंकड़ा 100 मिलीमीटर के स्तर को भी पार कर सकता है। आशंका है कि अगले कुछ दिनों के दौरान कई इलाके जलमग्न हो सकते हैं और कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती हैं जिससे मुंबई का जनजीवन पटरी से उतर सकता है।
ImageCredit: Twitter.com