[Hindi] हिमाचल, उत्तराखंड में तूफानी हवाओं के साथ भारी वर्षा की आशंका

April 5, 2017 3:49 PM | Skymet Weather Team

जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीते 2 दिनों से जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज और तेज़ हवाओं के साथ वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। अनुमान है कि यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में आगे बढ़ेगा और इसकी सक्रियता भी बनी रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी दिशा में बढ़ने के साथ ही संभावना है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की गतिविधियां ज़ोर पकड़ेंगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तीनों पश्चिमी हिमालयी राज्यों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाएगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश के ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। इस दौरान तेज़ हवाएँ भी प्रभावित करेंगी।

इससे पहले मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान श्रीनगर में 28.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसी दौरान गुलमार्ग में 44.8 मिमी, पहलगाम में 37.5 मिमी, भद्रवा में 16.2 मिमी, कुल्लू में 19.6 मिमी, चंबा में 15 मिमी, कालपा में 13.6 मिमी, धर्मशाला में 12.2 मिमी, शिमला में 5.5 मिमी और देहारादून में 2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

पर्वतीय राज्यों पर बने मौसम सिस्टम के चलते पवित्र वैष्णो धाम में भी बारिश की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कटरा में 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान वैष्णो धाम भी बारिश से प्रभावित होता रहेगा।

इन सभी भागों के साथ-साथ आसपास के अधिकांश इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बारिश बढ़ने का अनुमान है। बारिश की गतिविधियों के चलते कुपवाड़ा, श्रीनगर और पहलगाम जैसे कई स्थानों पर दिन के तापमान में व्यापक कमी आई है और यह सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। कुपवाड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि श्रीनगर में सामान्य से 5 डिग्री कम 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Image credit: Blog Financial Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES