मार्च का महीना दिल्ली के लिए बदलाव का महीना होता है, जब शरद ऋतु यानी सर्दी का मौसम विदा लेता है और प्री मॉनसून सीजन शुरू होता है। मार्च के पहले पखवाड़े में दिल्ली के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। मार्च के आखिर में तक तापमान काफी बढ़ जाता है और गर्मी शुरू हो जाती है।
फरवरी से मार्च आते-आते दिन और रात के तापमान में तकरीबन 5-6 डिग्री सेल्सियस की हो जाती है। फरवरी में जहां आमतौर पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री होता है, मार्च में 15 डिग्री पहुंच जाता है और अधिकतम तापमान फरवरी में 24 डिग्री होता है वह मार्च आते-आते 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाता है। मार्च के आखिर तक दिन का तापमान 35 डिग्री के स्तर को छू लेता है।
English Version: Intense rain, lightning strikes, hailstorm alert for Delhi, commuters might face difficulties
दिलचस्प है कि जहां मार्च में जहां तापमान बढ़ने लगता है वहीं फरवरी की तुलना में बारिश कम होती है। बता दें कि 29 फरवरी को 19 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश मार्च की बारिश में जोड़ी जाएगी। मार्च में पूरे महीने में दिल्ली का औसत वर्षा का रिकॉर्ड है 15.9 मिलीमीटर। यानि मार्च में औसत से अधिक बारिश पहले ही हो चुकी है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक बार फिर दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। 4 से 7 मार्च के बीच बारिश का मौसम बना रहेगा क्योंकि इसी दौरान पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा और एक चक्रवाती क्षेत्र मैदानी इलाकों में राजस्थान और आसपास के भागों पर बनेगा। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से बारिश का एक लंबा स्पैल दिल्ली के लोगों को मिल सकता है।
बारिश अपने चरम पर होगी 5 और 6 मार्च को। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने, बादलों की गर्जना होने, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि होने की संभावना भी है। एक-दो स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन 4 दिनों की अवधि में दिल्ली में 25 से 30 मिलीमीटर या उससे भी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है।
स्काईमेट ने पहले ही ओलावृष्टि, वज्रपात और तेज़ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह गतिविधियां आमतौर पर शाम और रात के समय देखने को मिल सकती हैं, जिससे ऑफिस से निकलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर है कि एहतियात बरतें और मौसम पूर्वानुमान तथा मौसम से जुड़े अलर्ट को ध्यान से पढ़ें और उसे नज़र अंदाज़ ना करें।
Image credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर में मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो