बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर बारिश का आंकड़ा तीन अंकों में यानि 100 मिलीमीटर से भी ऊपर पहुँच गया। बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के नोव्गोंग में 208 मिलीमीटर की भीषण वर्षा दर्ज की गई। साथ ही रीवा में 144 और खजुराहो में 140 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।
इस समय उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के भागों पर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है। इसी मॉनसूनी सिस्टम के चलते राज्य में भीषण बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह डीप डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे निकलेगा। इसके पश्चिम में बढ़ने से मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश ज़ोर पकड़ेगी। राज्य के पश्चिमी जिलों इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मंदसौर सहित कई स्थानों पर भीषण बारिश की भी आशंका है।
डीप डिप्रेशन के पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कमी आ जाएगी। हालांकि बारिश में कमी लंबे समय तक रहना संभव नहीं है क्योंकि एक नया मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों में विकसित हो सकता है। यह सिस्टम भी पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और संभावना है कि 22 और 23 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलें। यानि कि मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अधिकतर इलाके अगले सप्ताह भर अच्छी बारिश से सराबोर होते रहेंगे।
Image credit: Indianexpress
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।