दिल्ली में मॉनसून लगभग 3 दिनों की देरी से 2 जुलाई को आया। हालांकि इसके आगमन के साथ दिल्ली वालों को झमाझम बारिश का दीदार नहीं हुआ। 2 और 3 जुलाई को दिन भर दिल्ली में घने बादल बने रहे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिली। हालांकि मॉनसून ने आते ही विशेष बारिश ना देने के बावजूद दिल्ली वालों को गर्मी और उमस से व्यापक राहत पहुंचाई थी। जैसा कि स्काइमेट ने संभावना जताई थी कि देर रात या भोर में अच्छी वर्षा के दौर देखने को मिल सकते हैं, रविवार 3 जुलाई की मध्य रात्रि में मॉनसून सक्रिय हुआ और दिल्ली में जमकर बरसा। दिल्ली के कई स्थानों पर मध्य रात्रि 01 बजे के बाद से बारिश शुरू हुई और लगभग 3 बजे तक जारी रही।
रविवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान सफदरजंग मौसम केंद्र ने 45.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। इस 45 मिलीमीटर की अधिकतम वर्षा मध्य रात्रि में ही रिकॉर्ड की गई। कल दिल्ली में 12 मिलीमीटर वर्षा हुई थी जो जून महीने में दर्ज की गई कुल बारिश से भी अधिक है। जुलाई में अब तक 70 मिलीमीटर वर्षा हुई है। यह आंकड़े संकेत देते हैं कि जुलाई में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। दिल्ली में जुलाई में औसत वर्षा का आंकड़ा है 187.3 मिलीमीटर। शुरुआती 4 दिनों के आंकड़े बताते हैं कि पूरे जुलाई माह में होने वाली वर्षा की 40 फीसदी बारिश हो चुकी है।
छाए बादलों और बारिश ने तापमान को काफी नीचे कर दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर वर्षा होने के लिए स्थितियाँ अनुकूल दिखाई दे रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के भागों में बादल बने रहेंगे और कुछ-कुछ जगह हल्की वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है। एक-दो बार तेज़ बारिश के झोंकों से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
Image credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख का इस्तेमाल करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।