[Hindi] राजस्थान के कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और माउंट आबू में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद

August 16, 2019 11:48 AM | Skymet Weather Team

राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ काफी व्यापक बारिश रिकॉर्ड हुई है। राज्य के कोटा, बूंदी और जयपुर जैसे स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई।

स्काइमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में 124 मिमी, माउंट आबू में 118 मिमी, भीलवाड़ा में 117 मिमी, उदयपुर में 80 मिमी और बूंदी में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, राज्य में यह बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी। क्यूंकि, एक चिन्हित निम्न दवाब क्षेत्र राजस्थान के पूर्वी हिस्सों और उससे सटे मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली ने पश्चिम दिशा में भारत के पूर्वी छोर तक बन चुकी है।

राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी तथा दक्षिणी भागों में आगामी बारिश की तीव्रता मध्यम से भारी रहने की संभावना है। इन भागों में माउंट आबू, उदयपुर, कोटा और चित्तौडग़ढ़ जैसी जगहें शामिल हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कल यानि 17 अगस्त को राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में भी अच्छी बारिश होगी। वहीं, राज्य के पश्चिमी भागों में आज शाम या रात से बारिश शुरू हो सकती है।

Also, Read In English: Heavy rains to continue in Mount Abu, Udaipur, Kota, Chittorgarh

जिसके बाद, 18 अगस्त से लगभग पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क हो जाएगा और राज्य में हो रही भारी बारिश से राहत मिलेगी।

पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगस्त महीने में पहले से ही जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियां देखी जा चुकी है।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES