[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश सेकई इलाके जलमग्न; आगे भी जारी रहेगी वर्षा

July 26, 2018 3:43 PM | Skymet Weather Team

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में मॉनसून व्यापक रूप में सक्रिय। इस मॉनसून सीज़न में दिल्ली और आसपास के शहरों में आज सबसे ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इस सीज़न में दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार पर तेज़ मॉनसूनी बारिश से तीसरी बार ब्रेक लगी है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में यानि दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इसके अलावा मॉनसून ट्रफ भी दिल्ली के पास पहुँच गई है। साथ ही जम्मू कश्मीर पर बने एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी दिल्ली-एनसीआर में आज मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिला।

दिल्ली में रात से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई थी जो बृहस्पतिवार को और तेज़ हो गई। मॉनसून 2018 में पहला मौका है जब लंबे समय तक बारिश रिकॉर्ड की गई। दिन में भी घने बादल छाए हुए हैं जिससे दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद सहित आसपास के भागों जमकर बारिश हुई है। बारिश की गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी।

[yuzo_related]

पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मीनगर, पटपड़गंज, मयूर विहार, आनंद विहार के साथ-साथ आसपास के सभी इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई। दिल्ली के बाकी हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई। बारिश बहुत तेज़ नहीं थीं लेकिन रिमझिम बौछारें लंबे समय तक होती रहीं जिससे दिल्ली-एनसीआर को आज ज़्यादा परेशान कर दिया।

मॉनसून सिस्टम अभी भी सक्रिय हैं जिससे आज शाम और रात तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में भारी बौछारें भी गिर सकती हैं जिससे दिल्ली और इससे सटे अन्य शहरों में मुसीबत की बारिश जारी रह सकती है। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें। 

अनुमान है कि अगले 24 घंटों तक अच्छी बारिश के बाद शुक्रवार की शाम से मौसमी सिस्टम कमजोर होंगे और बारिश में कुछ कमी आएगी लेकिन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां इस महीने के आखिर तक बनी रह सकती है।

Image credit: IndiaTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES