स्काइमेट ने जैसा अनुमान लगाया था पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश के लिए मौसम पूरी तैयारी कर चुका है। हमारा अनुमान है कि दोनों राज्यों में सप्ताह के आखिरी 2 दिनों में मूलाधार वर्षा देखने को मिलेगी। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घने बादल पहले से ही दिखने लगे हैं। मौसम अब मॉनसून का बना है। साथ ही पंजाब और हरियाणा में आज शुक्रवार को ही कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। अनुमान है कि बारिश की गतिविधियां 18 अगस्त तक बनी रहेंगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश की तीव्रता सबसे ज़्यादा 17 अगस्त को दिखेगी। इस दौरान मॉनसून वर्षा हिमालय के तराई क्षेत्रों में सबसे अधिक हो सकती है। 18 अगस्त से वर्षा में कमी आ जाएगी। लेकिन हल्की से मध्यम बारिश 18 अगस्त को भी जारी रहेगी।
Also read in English: HEAVY RAIN IN CHANDIGARH, PATHANKOT, MOHALI, KARNAL, AMBALA OVER THE WEEKEND
उत्तर भारत में कई दिनों बाद मॉनसून व्यापक रूप में सक्रिय हो रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक साथ कई सिस्टम उत्तर भारत में पहुँच रहे हैं। एक तरफ मध्य भारत से होते हुए निम्न दबाव का क्षेत्र हरियाणा पर पहुँचने वाला है। दूसरी ओर मॉनसून ट्रफ इन्हीं राज्यों के करीब पहुँचने वाली है। इसके अलावा उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है।
पंजाब में जिन भागों में ज़्यादा बारिश होगी उनमें हैं पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, रोपड़, चंडीगढ़ और मोहाली। इन शहरों में 17 अगस्त को भीषण बारिश हो सकती है। जबकि लुधियाना, बरनाला, पटियाला और संगरूर सहित आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
हरियाणा में करनाल, यमुनानगर, अंबाला और पंचकुला सहित आसपास के शहरों में 17 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। हिसार, कैथल, जींद, सोनिपत और पानीपत जैसी अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।