एक ओर जहां मॉनसून आने वाला है वहीं दूसरी तरफ देश के कई इलाके प्रचंड गर्मी की गिरफ्त में हैं। आमतौर पर गर्मियों में भी ठंडे मौसम के लिए पर्यटकों को आकर्षित करने वाले जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी लू जैसे हालात बने हुए हैं। सबसे अधिक गर्मी का सामना उत्तराखंड के लोगों को करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम में बदलाव की आहट मिल रही है और अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तराखंड में प्री-मॉनसून वर्षा के लिए स्थितियाँ अनुकूल बन रही हैं।
उत्तर भारत में हवाओं के रुख में परिवर्तन हुआ है जिससे अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तराखंड में बादल छाएंगे और बारिश होगी जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तराखंड में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर आँधी और बादलों की गर्जना के आसार हैं। राज्य में 31 मई से गतिविधियां बढ़ेंगी और 2 या 3 जून तक कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी।
इस दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आंशिक बादल तो दिखेंगे लेकिन किसी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के ना होने के कारण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और बारिश भी नहीं होगी। तीनों पर्वतीय राज्यों में अधिकतर स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी ऊपर चल रहा है।गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू में 42.5 डिग्री, कटरा में 39.5 डिग्री, ऊना में 43.6 डिग्री, बिलासपुर में 40.7 डिग्री, हमीरपुर में 40.4 डिग्री, देहारादून में 39.6 डिग्री, हरिद्वार में 38.6 डिग्री और पंतनगर में 39.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इन सभी स्थानों पर तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है।
[yuzo_related]
मई की विदाई और जून के शुरुआती कुछ दिनों के दौरान उत्तराखंड को छोड़कर शेष दोनों राज्यों में मौसम नहीं बदलेगा और बारिश की गतिविधियां नहीं होंगी जिससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। वैष्णो देवी में भी मौसम काफी गर्म हो गया है। कटरा में सामान्य से अधिक तापमान और लगातार लंबे समय से शुष्क मौसम के चलते श्रद्धालुओं को तेज़ गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
Image credit: Outlook
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।