[Hindi] राजकोट, अहमदाबाद, सूरत में भीषण लू शुरू; गुजरात में जारी रहेगी प्रचंड गर्मी

March 26, 2018 3:05 PM | Skymet Weather Team

गुजरात में पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी शुरू हो गई है। पिछले दिनों तापमान जहां सामान्य के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा था वहीं बीते 48 घंटों में इसमें भारी वृद्धि हुई। यहाँ तक कि तटीय इलाकों में जहां आमतौर पर हालात बेहतर होते हैं, वहाँ भी पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान बढ़ते हुए 40 डिग्री के स्तर पर पहुँच गया।

तापमान में आकड़ें बताते हैं कि गुजरात के अधिकतर स्थानों पर लू ने दस्तक दे दी है और अपना शिकंजा कस लिया है। वर्तमान मौसमी परिदृश्य के अनुसार बढ़ती गर्मी से जल्द राहत की संभावना भी दिखाई नहीं दे रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड किया गए आंकड़े राज्य में भीषण गर्मी का प्रमाण देते हैं।

तटीय जिलों में लोग आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत की आस लगाए बैठे रहते हैं लेकिन इस समय गर्मी का तांडव राज्य के सभी क्षेत्रों में देखा जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गुजरात के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर चल रहा है। आमतौर पर यह गर्मी अप्रैल के मध्य के बाद शुरू होती है लेकिन इस बार मार्च की विदाई से पहले ही इसने राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है।

[yuzo_related]

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि देश के अन्य राज्यों के मुक़ाबले गुजरात जल्द ही भीषण गर्मी की चपेट में आ जाता है। गुजरात के पश्चिम में पाकिस्तान है जबकि उत्तर में राजस्थान और पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण में महाराष्ट्र। ऐसे में इन राज्यों में होने वाले मौसमी बदलाव से भी गुजरात प्रभावित होता है। गुजरात में अचानक गर्मी पाकिस्तान से आने वाली गर्म हवाओं के चलते देखने को मिलती है।

Image credit: Desh Gujarat

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES