दिल्ली और इससे सटे शहरों में बीते 4-5 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में ज्यादा समय तक धूप का असर देखने को मिल रहा है। शुष्क मौसम और तेज धूप के कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इन सभी भागों में उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाएं चल रही हैं। इन गर्म हवाओं के कारण भी तापमान में वृद्धि हो हो रही है। हालांकि इन हवाओं की मेहरबानी से सुबह और रात के समय दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है।
Also Read In English: Hot weather ahead for Delhi NCR as mercury to reach 40 degrees soon
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभों के आने का क्रम जारी तो रहेगा लेकिन यह ऊंचे एटीट्यूड से आगे बढ़ेंगे। यानि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के और उत्तर से होकर निकलेंगे जिससे इनका असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर हाल-फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा। इसके अलावा उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान कोई अन्य मौसमी सिस्टम बनता दिखाई नहीं दे रहा है। जिससे दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार दिनों तक तापमान तेजी से बढ़ता रहेगा।
देश भर में गर्जना वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें:
अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर जाएगा, जिससे लू जैसे हालात की फिर से वापसी होगी और लोगों को तेज़ गर्मी का करना होगा सामना। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और हल्की एवं गर्म हवाएं चलती रहेंगी। इस समय जो सुबह रात के समय राहत मिली है तापमान बढ़ने से वो भी कम हो जाएगी।
इस मौसमी परिदृश्य को देखते हुए हमारा अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों में प्रदूषण के स्तर में कुछ वृद्धि होगी। जिसकी झलक आज मिली है। कल के मुकाबले आज फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी बढ़ा है और प्रदूषण मध्यम श्रेणी में पहुंच गया।
Image Credit: TheLalit.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।