दिल्ली में पिछले 2-3 दिनों से तापमान लगातार नए रिकॉर्ड पर पहुँच रहा है। कल यानि बुधवार को इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले भी पारा 40.3 डिग्री पहुंचा था। अब तक यह दूसरी बार है जब तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है।
अप्रैल महीने में राजधानी दिल्ली के मौसम में व्यापक उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। जहां अप्रैल की शुरुआत आमतौर पर 34 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ होती है वहीं महीने के आखिर तक पारा 39 डिग्री पहुँच जाता है। यानि जहां अप्रैल का पहले पखवाड़े में सुहावना मौसम होता है वहीं दूसरे पक्ष में गर्मी तेज़ होने लगती है। इसी क्रम में पिछले तीन दिनों से दिल्ली में तापमान में तेज़ वृद्धि हुई है और गर्मी बढ़ने लगी है। इन तीन दिनों में पारा लगातार नए पायदान पर पहुंचा है।
हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में अप्रैल के आखिर में 42-43 डिग्री अधिकतम तापमान सामान्य तापमान माना जाता है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों तक तापमान में और वृद्धि देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि इस समय उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके चलते दिल्ली के उत्तर में मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। साथ ही दिल्ली में हवा भी बदलकर उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्वी हो गई है।
इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में आज धूप तेज़ तो रहेगी लेकिन आंशिक बादल भी कुछ समय के लिए दिख सकते हैं। खासकर शाम के समय बादल आएंगे लेकिन यह बादल दिल्ली को बारिश के रूप में राहत लाकर देने वाले नहीं हैं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले 5-6 दिन यानि अप्रैल के बाकी बचे समय में बारिश की संभावना बिलकुल नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना रहेगा। पारा सामान्य से अधिक होगा जिससे लू की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यही नहीं रात का तापमान भी सामान्य से ऊपर ही रहने के आसार हैं।
Also read In English: No relief sight from heat in Delhi, Hotter days ahead
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।