[Hindi] अगले 3-4 दिनों में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद में रहेगी भीषण गर्मी व लू

May 28, 2019 2:17 PM | Skymet Weather Team

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र गर्मी की मार झेल रहा है। आने वाले दिनों में भी कोई मौसमी गतिविधियां नहीं होने वाली है। जिसके कारण राजधानी दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद) के इलाकों में शुष्क और गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही, इस क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी हवाएं भी चलती रहेगी। जिसकी वजह से तापमान में भी वृद्धि देखी जाएगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में तापमान का स्तर 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। तापमान में इतना ज्यादा बढ़त के कारण दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में लू जैसी स्थिति बनने की उम्मीद है।

दिल्ली में सोमवार यानि 27 मई को, 41.9 डिग्री के साथ मई महीने का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। जो कि सामान्य से लगभग 2 डिग्री ज्यादा था।

दिल्ली में 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया था। जिसके बाद मई में तापमान में कुछ अधिक बढ़त नहीं देखी गयी है। जबकि, आम तौर पर मई महीने में, एनसीआर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है।

राजधानी दिल्ली में भले ही मानसून जून के अंत में आता है, लेकिन मई के दूसरे पखवाड़े से ही, दिल्ली और एनसीआर में  प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो जाती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में भीषण लू की चेतावनी, 45 के पार पहुंच सकता है तापमान

हालांकि, इस बार मई के दौरान, हवा की गति के आधार पर प्री-मॉनसून गतिविधियाँ थोड़ा कम रही है।  जिसके कारण अब तक दिल्ली-एनसीआर में धूल ​​भरी आंधी का कोई भयंकर रूप देखने को नहीं मिला है।

Image Credit -Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES