इस सप्ताह के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ आएंगे। इनमें से हर एक पश्चिमी विक्षोभ कम से कम दो दिन के लिए सक्रिय रहेंगे और उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेंगे। लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि एक सिस्टम के पूर्वी दिशा में आगे निकल जाने के पहले ही दूसरा सिस्टम आ धमकेगा और सक्रिय हो जाएगा। इस सप्ताह का पहला पश्चिमी विक्षोभ आज यानि 9 मार्च को आ जाएगा और 9 तथा 10 मार्च को मौसम को प्रभावित करेगा। दूसरा सिस्टम 11 और 12 मार्च को जबकि सप्ताह का आखिरी पश्चिमी विक्षोभ सप्ताह के अंत में आएगा।
इस सप्ताह आने वाले सभी तीन पश्चिमी विक्षोभों में दूसरा सिस्टम सबसे अधिक प्रभावी होगा। यानि मौसम में सबसे अधिक हलचल 11 और 12 मार्च को अपेक्षित है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ही मैदानी इलाकों पर एक चक्रवाती सिस्टम विकसित होगा जिससे पहाड़ों के अलावा मैदानी राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के भी कुछ क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या ओलावृष्टि की संभावना है। यही नहीं इस दौरान मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के भी कुछ भागों तक का मौसम बदल जाएगा और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 11 को राजस्थान के भी कुछ हिस्से इसकी गिरफ्त में आएंगे और गर्जना के साथ वर्षा होगी।
उत्तर भारत के सभी पर्वतीय राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश और बर्फबारी का लंबा दौर चलने वाला है। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 11 व 12 मार्च को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है। मैदानी भागों में सबसे अधिक प्रभावित पंजाब और हरियाणा होंगे और उम्मीद है कि 9 से 14 मार्च के बीच इन दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर पूरे मार्च महीने में जितनी वर्षा होती है उतनी बारिश हो जाए।
पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और चंडीगढ़ में 10 और 12 मार्च के बीच बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। अंबाला, करनाल, पानीपत और पंचकुला में भी छिटपुट बारिश होगी। 11 और 12 मार्च को राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम की गतिविधियां पहुंचेंगी, जिसमें अजमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ जैसे शहरों में कुछ समय के लिए वर्षा हो सकती है। 15 मार्च से मौसमी गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी और संभवतः 16 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा।
Image credit: NDTV
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।