हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम बेहद गर्म और उमस भरा बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी मौसम मुख्यतः गर्म ही रहेगा, लेकिन कहीं - कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है।
राज्य में 4 से 7 सितंबर यानि बुधवार से शनिवार के बीच बारिश एक बार फिर दस्तक दे सकती है। उस दौरान, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व गरज-बौछारें संभव है। लेकिन, लगातार भारी बारिश की उम्मीद फिलहाल कम ही है।
इस बीच अच्छी खबर यह है कि इस बारिश के कारण, तापमानों में कमी आएगी तथा राज्य में मौसम कुछ सुहावना हो सकता है।
8 सितंबर यानि आगामी रविवार से एक बार फिर वर्षा की गतिविधियां कम हो जाएंगी। इसके साथ ही गर्मी एक बार फिर से बढ़ने लगेगी।
हफ्ते के अंत तक मॉनसून धीरे-धीरे राज्य से विदाई लेता नजर आएगा। जिसके उपरांत बारिश में धीरे धीरे कमी आने की संभावना है।
फसल सलाह
किसानों को सलह है कि फसलों में मिट्टी की नमी के अनुसार सिंचाई करें। अत्यधिक पानी देने से बचें। बढ़ी हुई नमी के कारण फसलों में विभिन्न प्रकार के कीटो का प्रकोप हो सकता है, इसलिए नियमित निगरानी करते रहें।
कीटों के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत उपचार करें। धान व कपास का खास ख्याल रखें। उचित छिड़काव से इनके रोगों को आसानी से रोका जा सकता है।
Image credit: India Life and Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।