हरियाणा में पिछले हफ्ते जैसा ही रहने वाला है मौसम का मिजाज़। खासतौर पर बारिश के संदर्भ में। जनवरी में हरियाणा के शहरों में अच्छी बारिश हुई थी लेकिन इस सप्ताह बारिश की संभावना ना के बराबर है क्योंकि अब जम्मू कश्मीर की तरफ आने वाले पश्चिमी विक्षोभ अधिक ऊंचाई से आगे निकल जाएंगे।
हरियाणा में 12 फरवरी से दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। अधिकतर शहरों में सामान्य से नीचे चल रहा पारा ऊपर आएगा। कुछ स्थानों पर तापमान बढ़ते हुए 10 डिग्री के करीब पहुँच सकता है। अब तापमान में वृद्धि की ज़रूरत भी है ताकि फसलों का सहित ढंग से विकास हो सके।
चंडीगढ़, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकुला, सिरसा जैसे कुछ जिलों में इस सप्ताह रात का पारा 7 से 9 डिग्री के बीच पहुँच सकता है जबकि हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल और रोहतक जैसे कई शहरों में 5 से 7 डिग्री के आसपास रहेगा। इन भागों में सर्दी बनी रहेगी।
दिन में हरियाणा के ज़्यादातर जिलों में पारा 20 डिग्री के करीब या उससे ऊपर पहुँच जाएगा क्योंकि धूप का असर बढ़ेगा।
हरियाणा के किसानों के लिए इस हफ्ते की एड्वाइज़री
आने वाले दिनो में शुष्क मौसम और तापमान में बढ़ोतरी को देखते हुए खड़ी फसलों में सिंचाई व अन्य छिड़काव समय और ज़रूरत के अनुसार कर सकते हैं। खड़ी फसल में जस्ते की कमी को दूर करने के लिए 0.5% ज़िंक सल्फेट का छिड़काव करें।
जिन किसानों के ट्यूबवेल या बोर के पानी में बाइकार्बोनेट है और ज़मीन में कैल्शियम कार्बोनेट है वहाँ पानी लगाने के बाद फसल में पीलापन आ जाता है, ध्यान से देखें की यदि नीचे की पत्तियाँ हरी हों तथा नई निकलने वाली पत्तियाँ पीली धारी-दार या पूर्णतः पीली दिखाई दें तो समझें की यह लोहे की कमी के कारण है, ज़मीन में पहुंचाए गए पानी में बाइकार्बोनेट की अधिकता के कारण ये लक्षण दिखाई देते हैं। इसके समाधान के लिए सबसे पहले फसल पर 0.5% फैरस सल्फेट घोल का 2-3 छिड़काव 8-10 दिन के अंतराल पर करें तथा बाइकार्बोनेट का प्रभाव खत्म करने के लिए पानी की जांच के अनुसार जिप्सम डालें। आगामी फसलों के लिए खेतो को उचित खाद देकर व जुताई करके तैयार करें।
mage credit: DNA INDIA
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो