[Hindi] गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, शिमला, मनाली, किन्नौर में सफ़ेद चादर से ढँकी चोटियाँ

February 13, 2018 11:00 AM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में पिछले दो दिनों से मौसमी हलचल बढ़ गई है। कई इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल भी गतिविधियां इसी तरह से जारी रहने की संभावना है। इस समय जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। यह सिस्टम पिछले सिस्टमों के मुक़ाबले अधिक सक्रिय और प्रभावशाली है जिससे कश्मीर और हिमाचल के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है।

श्रीनगर में कल से भारी बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा पहलगाम, गुलमर्ग, क़ाज़ीगुंड, बनिहाल, राजौरी और बटोटे सहित कश्मीर के अन्य भागों में भारी हिमपात देखने को मिल रहा है। हिमाचल में अब तक अपेक्षाकृत कम मौसमी हलचल हुई है। हालांकि शिमला, मनाली, नरकंडा, कुफ़री, रोहतांग पास और किन्नौर में कुछ स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी हुई है। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

रविवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान कटरा में 26.8 मिलीमीटर, नाहन में 23.1 मिमी, बनिहाल में 21.2 मिमी, सोलन में 21 मिमी, जम्मू में 20.6 मिमी, बटोटे और धर्मशाला में 20 मिमी, हमीरपुर में 15 मिमी, क़ाज़ीगुंड में 12 मिमी, गुलमर्ग में 11 मिमी, श्रीनगर और मनाली में 9 मिमी, शिमला में 6, कुल्लू और हरिद्वार में 2 तथा देहरादून में 1.2 मिलीमीटर बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।

[yuzo_related]

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों तक पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। आज बर्फबारी की तीव्रता काफी अधिक रहेगी। कल गतिविधियां कम हो जाएंगी और एक-दो स्थानों तक ही सीमित हो जाएंगी। लेकिन यह अल्पविराम होगा। क्योंकि वर्तमान सिस्टम के पीछे ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है। यह सिस्टम 15 फरवरी तक जम्मू कश्मीर के करीब पहुँच जाएगा और तीनों पहाड़ी प्रान्तों में बारिश और बर्फबारी देगा। इसलिए अगले 3-4 दिनों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी बंद होने वाली नहीं है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES