गुजरात के दक्षिणी जिलों में मॉनसून सक्रिय होने के साथ ही बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान, वलसाड, अहमदाबाद, प्रबन्ध्र, राजकोट और सूरत में अच्छी बारिश हुई है। वहीं सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में छिटपुट बारिश देखने को मिली है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दक्षिणी गुजरात और आस-पास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं इस सिस्टम से तटीय कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। इसके अलावा अरब सागर से आ रही आर्द्र हवाएं भी इन इलाकों में नमी की बढ़ोत्तरी कर रही हैं। इन मौसमी सिस्टमों के कारण गुजरात के दक्षिणी जिलों जैसे सूरत, वलसाड, डांग, पंचमहल समेत दक्षिणी गुजरात के इलाकों में मध्यम तथा एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इसके अलावा बड़ौदा, गांधीनगर और अहमदावाद में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। जबकि मध्य गुजरात के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश की यह हलचलें अगले 2 से 3 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।
इस दौरान, 28 जुलाई को गुजरात के उत्तरी जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। इससे इन इलाकों में चल रही सूखे की समस्या में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। इसके अलावा बारिश की यह गतिविधियां सूखे से बर्बाद हो रही फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं।
Also Read In English: Good Monsoon rains likely in Gujarat for next couple of days, beneficial for many crops
स्काइमेट में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पूरे गुजरात में बारिश में 55 प्रतिशत कमी दर्ज की गयी। जहां गुजरात क्षेत्र में बारिश 33 प्रतिशत कम वहीं सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बारिश में 55 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मौसमी हलचलों से राज्य में चल रही बारिश की कमी में सुधार देखने को मिल सकता है।
Image Credit: India Today
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।