[Hindi] गुजरात पर मॉनसून मेहरबान, सूरत, अहमदाबाद, भावनगर सहित अधिकांश इलाकों में जुलाई के आखिर तक रुक-रुक होगी बारिश

July 24, 2019 12:29 PM | Skymet Weather Team

गुजरात के अधिकांश इलाकों में बीते कुछ दिनों से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान वेरावल समेत दक्षिणी गुजरात के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में मौसम शुष्क बना रहा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, देश के पश्चिमी तटीय इलाकों पर मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इसके कारण महाराष्ट्र के तटीय भागों यानि उत्तरी कोंकण-गोवा में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुजरात के दक्षिणी जिलों में भी गरज के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मध्य गुजरात में भी हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान गुजरात के सूरत, वलसाड, भावनगर, डांग और पंचमहल में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों तक गांधीनगर, राजकोट, अमरेली और बड़ौदा में रुक-रुककर हल्की बारिश होती रहेगी। वहीं 27 से 29 जुलाई के बीच गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी बारिश होने की उम्मीद है।

Also Read In English: Rainy week ahead for Gujarat, relief from hot weather

गुजरात पर बीते दो-तीन दिनों से मॉनसून मेहरबान है। जबकि उससे पहले लंबे समय से गुजरात के लोग शुष्क और बेहद गर्म मौसम की मार झेल रहे थे। यही कारण है कि राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश के आंकड़ों में कमी बनी हुई है।

आने वाले दिनों में संभावित बारिश से उम्मीद की जा सकती है कि न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि बारिश की कमी के आंकड़ों में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES