गुजरात के पश्चिमी भागों में में बीते 2 दिनों से एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के अलावा कोई ख़ास हलचल देखने को नहीं मिली है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर एकनिम्न-दबाव क्षेत्रबना हुआ है। इसके कारण बारिश की तीव्रता एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद यह मौसमी सिस्टम गुजरात की ओर बढ़ जायेगा।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि, भावनगर, वलसाड, बड़ौदा औरअहमदाबादसमेत गुजरात के अधिकांश इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके कारण यहां मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
हालांकि 05 जुलाई से बारिश में कमी होने की संभावना है। इसके बावजूद कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरानभारी बारिशदेखने को नहीं मिलेगी। इसके अलावा कच्छ समेत दक्षिणी तटीय जिले जैसे जूनागढ़, वेरावल और पोरबंदर के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
Also Read In English: Gujarat gears up for good rains, rain deficiency to go down
गुजरात में हो रही बारिश की यह गतिविधियाँ, यहां चल रहीबारिश की कमीको बड़े पैमाने में पूरा कर सकती हैं। इससे कच्छ समेत गुजरात के अधिकांश भागों में बारिश का आंकड़ा सामान्य स्तर तक पहुंचने की संभावना है।
Image Credit: youtube
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।