Skymet weather

रेड अलर्ट: वायु का खतरा टलने के बावजूद भारी बारिश और 160 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना

June 13, 2019 1:31 PM |

Cyclone vayu Gujrat

स्काईमेट द्वारा किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, अति भीषण चक्रवात वायु ने अपना रास्ता मोड़ लिया है। अब इसके सिर्फ गुजरात के तटीय इलाकों से गुजरने की संभावना है। चूंकि, यह सिस्टम इस समय श्रेणी 2 में बना हुआ है इसलिए गुजरात में अभी भी अलर्ट जारी है।

मौसम जानकारों के अनुसार, गुजरात से चक्रवाती तूफान वायु का खतरा भले ही ख़त्म गया है लेकिन तेज नुकसानदायक हवाओं के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावनाएं अब भी बनी हुई है। गुजरात के कुछ इलाके जैसे अमरेली, गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जामनगर और द्वारका के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं।

Cyclone Vayu Latest Track

इसके अलावा 135-145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलती रहेगी। साथ ही, आज यानी 13 जून को दोपहर के दौरान इसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने के अनुमान है। इस दौरान, अगले 24 घंटों तक समुद्री हालात भी उग्र रहेगा। किसानों और गुजरात के स्थानीय लोगों को इस दौरान जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है। चक्रवात वायु सीधा गुजरात पर अपना प्रभाव नहीं डालेगा लेकिन तटीय इलाकों के बहुत करीब से गुजरेगा।

चक्रवात वायु इस समय अक्षांश 20.3 ° N और देशांतर 69.5 ° E पर पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना हुआ है। यह दीव से लगभग 130 किमी दक्षिण- दक्षिण पश्चिम में, वेरावल से 90 किमी दक्षिण-पश्चिम में और पोरबंदर से लगभग 130 किमी दक्षिण दिशा में है।

स्काईमेट के मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के प्रेसिडेंट, जी पी शर्मा ने बताया कि, आज यानि 13 जून की दोपहर तक इसके 80 - 100 किमी के दूरी पर रहने की संभावना है। जिसके कारण यह गुजरात के तटीय भागों को प्रभावित कर सकता है। इससे नुकसान की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है।

कच्छ के इलाकों में वायु का प्रभाव ज्यादा रहने की आशंका है। तेज हवाओं के कारण पेड़ो के गिरने, बिजली जाने और दूरसंचार में बाधा की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकती है।

Also Read In English: Despite Cyclone Vayu moving away, Mumbai rains to continue, Monsoon onset around weekend

इस समय चक्रवाती तूफान वायु उत्तर - उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है और बहुत जल्द ही इसके गुजरात के तटीय रेखा सहित उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने की उम्मीद है। इस मौसम प्रणाली की वजह से फसल नुकसान की भी संभावना है।

मौसम जानकारों के अनुसार, गुजरात के तटीय भागों से गुजरने के बाद वायु उत्तरी अरब सागर में विपरीत चक्रवात से भिड़ेगा, जो कि इसके आगे बढ़ने में बाधा डालेगी । साथ ही तटीय रेखा से करीब होने के कारण पहले गुजरात के तटीय इलाके फिर पाकिस्तान के कराची तटीय इलाके को प्रभावित करने के बाद यह धीरे धीरे कमजोर होने लगेगा।

हालांकि, भीषण चक्रवात वायू इस क्षेत्र में कम से कम अगले 2 दिनों के लिए रहने वाला है। इसकी वजह से, कराची के तटीय भागों पर 13 और 14 जून को भारी बारिश की संभावना है।

Image Credit: ABP Live

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try