Skymet weather

[Hindi] गुजरात बाढ़: अहमदाबाद, वलसाड़, इदर, सूरत में 24 घंटों तक भारी वर्षा के आसार

July 28, 2017 4:56 PM |

Gujarat rains and floods_The Asian Age 600गुजरात में भारी बारिश जारी है जिससे बाढ़ के हालात बदतर बने हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान भी कई इलाकों में भारी वर्षा हुई है। अहमदाबाद, वलसाड़, इदर और दीसा में बीते लगभग 7-8 दिनों से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। इन भागों में रुक-रुक कर भीषण मॉनसूनी बारिश ने समूचे क्षेत्र को प्रभावित किया है। अब राज्य में 125 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। एक अनुमान के अनुसार लगभग 50 हज़ार से अधिक लोगों को अपना घर छोडकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

इन सब के बीच राज्य प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को शुक्रवार को भी बंद रखने का निर्देश जारी किया है। मूसलाधार मॉनसून वर्षा के बीच धरोई बांध और वासना बैराज से बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा गया है जिसके चलते साबरमती नदी उफान पर है। जल देव के प्रकोप के रूप में हो रही बारिश गुजरात के लोगों के लिए आफत बन गई है। कई इलाकों में भारी बाढ़ मुसीबत हो गई है।

Gujarat

इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। वलसाड में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई। यहाँ मौसम केंद्र ने 162 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की। अहमदाबाद में भी 46 मिलीमीटर की भारी वर्षा हुई। इसके अलावा न्यू कांडला, सूरत, सुरेन्द्रनगर, राजकोट और बड़ौदा में भी हल्की से मध्यम मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई। सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बारिश में व्यापक कमी आई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गुजरात के उत्तरी और पूर्वी भागों में बारिश फिर से आफत की तरह बढ़ जाएगी। इस समय मध्य प्रदेश पर एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा गुजरात और राजस्थान पर चक्रवाती सिस्टम हवाओं में बने हुए हैं। अनुमान है कि यह तीनों सिस्टम जल्द ही राजस्थान पर एक हो जाएंगे। इसके चलते गुजरात फिर से भारी बारिश का केंद्र होगा।

[yuzo_related]

स्काइमेट के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अहमदाबाद, वलसाड, गांधीनगर, भावनगर, सुरेन्द्रनगर, इदर, सूरत और दीसा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

हालांकि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बारिश की गतिविधियां कम रहने की संभावना है। गुजरात के लगभग सभी भागों में 30 जुलाई से बारिश कम हो जाएगी जिससे बाढ़ की स्थितियों में सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

Image credit: The Asian Age

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try