[Hindi] नैनीताल, अल्मोड़ा में अच्छी बारिश; शिमला में हो सकती है हल्की वर्षा

August 29, 2017 7:28 PM | Skymet Weather Team

बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में स्थिति संतोषजनक है। उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में इसी तरह का मौसम अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा उसके पश्चात वर्षा कम हो जाएगी। हालांकि उत्तर भारत के पहाड़ी भागों में मॉनसून वर्षा की वापसी 2 सितंबर से होने की संभावना है। शुरुआत उत्तराखंड से होगी और बाद में हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में भी वर्षा बढ़ेगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी जम्मू कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे निकल रहा है। इस मौसमी परिदृश्य के बीच अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्वी भागों में हल्की वर्षा हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस दौरान हल्की से मध्यम बौछारें गिरने की संभावना है। इन सभी भागों में 31 अगस्त से बारिश में कमी आ जाएगी।

[yuzo_related]

मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय मध्य भारत में बनी हुई है, जो धीरे-धीरे उत्तरी दिशा में बढ़ेगी जिसके चलते पर्वतीय राज्यों में फिर से अच्छी मॉनसून वर्षा देखने को मिल सकती है। मॉनसून ट्रफ 2 सितंबर तक हिमालय के तराई क्षेत्रों के पास पहुँच जाएगी जिसके चलते उत्तराखंड में 2 सितंबर से बारिश की वापसी की संभावना है। धीरे-धीरे बारिश का दायरा हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी बढ़ सकता है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

अनुमान है कि ऋषिकेश, नैनीताल, हरिद्वार, मसूरी से लेकर शिमला, धर्मशाला और जम्मू, श्रीनगर, पहलगाम तथा गुलमर्ग तक 2-3 सितंबर से वर्षा होने की संभावना है। बारिश के आगामी दौर से पहले अगर आप पहाड़ों की खूबसूरत वादियों का दीदार करने की इच्छा रखते हैं तो शनिवार तक तीनों राज्यों में मौसम पर्यटन के लिए ना सिर्फ अनुकूल रहेगा बल्कि खुशगवार भी होगा। जबकि रविवार से उत्तराखंड में संभावित अच्छी वर्षा को देखते हुए सतर्कता की ज़रूरत होगी।

Image credit: Youtube

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES