जिससे पूर्वी जिलों की भी शिकायत दूर होगी। पिछले 24 घंटों के दौरान सिवनी में 17 मिमी, छिंदवाड़ा में 8 मिमी, बेतुल और मलञ्ज्खंड में 2 मिमी, सागर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर में भी हल्की बारिश हुई है।
बंगाल की खाड़ी पर बने विपरीत चक्रवाती क्षेत्र के कारण खाड़ी से आर्द्र हवाएँ मध्य भारत पर पहुँच रही हैं। यह हवाएँ उत्तर भारत से आने वाली शुष्क हवाओं से टकरा रही हैं जिससे इन भागों में मौसम बदला है। इन सिस्टमों का प्रभाव अगले 24 से 48 घंटों तक बना रहेगा। जिससे कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश के साथ ओले भी गिर सकती है।
बादल छाए रहने और बारिश होने के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश के शहरों और छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान बढ़ेगा। कुछ स्थानों पर यह सामान्य से ऊपर पहुँच जाएगा।
दूसरी ओर पश्चिमी मध्य प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तर भारत से ठंडी हवाएँ पश्चिमी मध्य प्रदेश के भागों में पहुँचेंगी जिससे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, सवाई माधोपुर समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
Image credit: Patrika News
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।