उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में पिछले 24 घंटों से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि इस दौरान जम्मू कश्मीर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल छाए रहे लेकिन मौसम अब बारिश के लिए फिर से अनुकूल बन रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और इस सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है। अनुमान है कि आज जम्मू कश्मीर में बारिश शुरू हो जाएगी। धीरे-धीरे बाकी पर्वतीय राज्यों पर भी मौसम बदलेगा और हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में भी बारिश देखने को मिलेगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। तीनों पहाड़ी राज्यों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के भी आसार हैं। जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।
इस बीच पर्वतीय राज्य में ज्यादातर जगहों पर वर्षा होने की संभावना के बीच हमारा सुझाव है कि पहाड़ों पर पर्यटन के लिए अगले दो-तीन दिन जाने से बचें क्योंकि तेज बारिश के कारण भूस्खलन या अन्य कारणों से रास्ते बंद होने का खतरा है। जिससे जगह-जगह जाम लग सकता है और अपने बच्चों और परिजनों के साथ कहीं रास्ते में फंस सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में मौसम चेतावनी: मौसम विशेषज्ञों के अनुसारबनिहाल, जम्मू, कटरा, गुलमर्ग, पहलगाम, काजीगुंड, श्रीनगर सहित राज्य के कई शहरों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान मौसम बदला हुआ दिखाई देगा। वैष्णो देवी में भी बारिश होगी।
हिमाचल में मौसम चेतावनी: हिमाचल मेंबिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, धर्मशाला और ऊना में होगी अच्छी बारिश।
उत्तराखंड में मौसम चेतावनी: अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी सहित ज़्यादातर शहरों में वर्षा की उम्मीद है।
Image credit: Tribune India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।