[Hindi] उत्तराखंड में जारी रहेगी अच्छी वर्षा, हिमाचल व कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा के आसार

August 25, 2019 1:25 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों पर मॉनसून कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश दे रहा है। हिमालय के तराई क्षेत्रों में बनी मॉनसून ट्रफ और जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों पर पहुंचे एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

मॉनसून की अक्षीय रेखा यानि मॉनसून ट्रफ अब दक्षिण में जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी आगे निकल जाएगा। इसके चलते गतिविधियां कुछ कम हो जाएंगी। लेकिन मॉनसून पहाड़ी राज्यों पर सामान्य रूप से सक्रिय बना रहेगा और तीनों राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

हालांकि जम्मू कश्मीर के ज़्यादातर भागों पर मॉनसून कमजोर हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश नहीं होगी। लेकिन अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड के लगभग सभी शहरों और हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर के दक्षिणी भागों में बादलों और नमी वाली हवाओं का प्रभाव बना रहेगा और कहीं-कहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी।

Also read in English: RAINS TO CONTINUE IN HIMACHAL PRADESH, UTTARAKHAND, JAMMU AND KASHMIR TODAY

इससे पहले जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी भागों में मॉनसून में हलचल कम होने के कारण मौसम काफी गर्म हो गया था। उमस भी परेशान कर रही थी क्योंकि हवाओं में नमी की मात्रा काफी अधिक है।

बीते 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। जम्मू कश्मीर पर मॉनसून बहुत प्रभावी नहीं रहा और राज्य में एक-दो स्थानों पर ही बारिश देखने को मिली है।

इससे पहले 17 अगस्त के आसपास उत्तराखंड में कई जगहों पर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बेहद भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी जिससे कई जगहों पर जान और माल का नुकसान देखने को मिला था। कई लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही अनेक स्थानों पर भूस्खलन के कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ था।

गरज वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : 

इस बारिश के कारण अस्त-व्यस्त हुए कई इलाकों में राहत और पुनर्निर्माण कार्य अभी भी जारी है। लेकिन रुक-रुक कर होने वाली बारिश के चलते इन कार्यों में बाधा आ रही है।

अगस्त में रुक-रुक कर हुई भारी बारिश के बावजूद तीनों पर्वतीय राज्य सामान्य बारिश से अभी भी पीछे हैं। 1 जून से 24 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसारउत्तराखंड में बारिश में 25% की कमी है। जम्मू कश्मीर में 10% और हिमाचल प्रदेश में 5 फ़ीसदी कम वर्षा अब तक हुई है।

Image credit: Tribune India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES