[Hindi] लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी व मध्य भागों में भारी बारिश के आसार

September 15, 2019 5:25 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में खासकर पूर्वी और मध्य भागों में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रिय हुआ है बारिश की गतिविधियां शुरू हुई है यह लंबे समय बाद राज्य के मौसम में बदलाव देखा गया है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान कानपुर, लखनऊ, बरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया सहित पूर्वी और मध्य भागों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की और एक-दो जगहों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। बहराइच में 15.2 मिमी, प्रयागराज में 14.1 मिमी, कानपुर में 10 मिमी, झाँसी में 7.4 मिमी, हरदोई में 5.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि इस दौरान आगरा से लेकर बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

English Version: HEAVY MONSOON RAINS TO LASH KANPUR, LUCKNOW, BAREILLY AND SULTANPUR DURING NEXT TWO TO THREE DAYS

इस समय एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है और मॉनसून ट्रफ उत्तरी मध्य प्रदेश तथा इससे सटे उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है। इनके चलते उत्तर प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आया है। अनुमान है कि मॉनसून ट्रफ का पूर्वी सिरा और उत्तर की तरफ जाएगा जिसके कारण अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो: 

अनुमान है कि कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, आजमगढ़, बरेली, संतकबीरनगर और अयोध्या में अगले दो-तीन दिनों के दौरान भारी वर्षा भी हो सकती है। आगामी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में गन्ने और धान सहित तमाम फसलों को फायदा होने की संभावना है।

देश के प्रमुख कृषि राज्यों में शुमार उत्तर प्रदेश में इस साल बहुत कम बारिश हुई है। 1 जून से 15 सितंबर तक राज्य के पश्चिमी भागों में बारिश 29% कम वर्षा हुई है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20% की कमी बारिश में रही है।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES