स्काइमेट के अनुमानों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। कश्मीर और हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है। सोमवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान गुलमर्ग में मौसम सबसे अधिक मेहरबान रहा और यहाँ 27 मिलीमीटर की मध्यम वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई।
क़ाज़ीगुंड में 7 मिलीमीटर, जम्मू में 1 मिलीमीटर, हरिद्वार में 19 मिलीमीटर, देहारादून में 6 मिलीमीटर, मसूरी में 4 मिलीमीटर, टिहरी में 3 मिलीमीटर और शिमला में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी हल्की बूँदाबाँदी हुई है। तीनों पर्वतीय राज्यों में पिछले 2 दिनों से बादल बने हुए हैं और रुक-रुक कर कहीं-कहीं बारिश हो रही है जिससे तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है।गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
कुपवाड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 13.6 डिग्री,श्रीनगरमें सामान्य से 4 डिग्री कम 14.4 डिग्री और पहलगाम में 2 डिग्री कम 12.9 डिग्री रहा। बिलासपुर में 26.6 डिग्री और चंबा तथा हमीरपुर में 26.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2-4 डिग्री कम है। इसी तरह देहारादून में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। पंतनगर में सामान्य से 5 डिग्री कम 29 डिग्री, मसूरी में सामान्य से 2 डिग्री कम 17 डिग्री रहा पारा।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 48 घंटों तक उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बारिश के लिए स्थितियाँ अनुकूल हैं। इस दौरान श्रीनगर,शिमला,देहारादून, हरिद्वार, ऋषिकेश सहित कई जगहों पर बारिश दर्ज की जा सकती है। गुलमर्ग, लेह, लद्दाख, पहलगाम, नाहन, रोहतांग पास जैसे ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
Image credit: Siasat
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।