उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब तक नहीं पहुंचा है। समूचे राज्य खासतौर पर दक्षिण और पूर्वीउत्तर प्रदेशमें लोग मॉनसून का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि सामान्य समय सीमा अब निकल गई है। इस बीच पश्चिमी और तराई वाले जिलों में मॉनसून से पहले की बारिश पहले से ही हो रही है। राज्य के दक्षिणी औरलखनऊसे पूर्व के इलाके अभी मुख्यतः सूखे हैं। लेकिन जल्द ही उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सूखे मौसम में बदलाव आने वाला है।
[yuzo_related]
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान के उत्तर-पश्चिम से उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वी भारत तक एक ट्रफ बनी हुई है। इसके चलते उत्तर प्रदेश में मॉनसून के आगमन से पहले ही कई जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है। बीते दिनों में ट्रफ उत्तरी छोर में थी जिससे तराई वाले जिलों में बारिश पहले से ही हो रही है। इस ट्रफ की स्थिति में एक अंतराल के बाद परिवर्तन होता रहेगा यानि ट्रफ कभी दक्षिण में होगी तो कभी तराई क्षेत्रों में पहुंचेगी जिससे बारिश का दायरा राज्य के सभी भागों में बढ़ जाएगा।
ट्रफ के चलते बंगाल की खाड़ी से उठने वाली आर्द्र हवाओं का प्रवाह उत्तर प्रदेश में बढ़ गया है। जिससे लखनऊ,गोरखपुर,वाराणसी,इलाहाबाद,आगरा,मथुराऔरमेरठसहित राज्य के लगभग सभी भागों में बादलों का प्रभाव जल्द ही बढ़ेगा। राज्य के कई इलाकों में अगले 2-3 दिनों के दौरान बारिश का मौसम बना रहेगा और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की जाएंगी। संभावित बारिश के चलते तापमान में उत्तर प्रदेश में गिरावट होगी और लोगों को तेज़ गर्मी से राहत मिलने मिलेगी।
बीते 24 घंटों के दौरान मेरठ में 41 मिलीमीटर, नजीबाबाद में 30 मिमी और गोरखपुर तथा वाराणसी में 15 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।बरेलीमें 11 और मुरादाबाद में 10 मिलीमीटर वर्षा हुई। आगरा,कानपुरऔर इलाहाबाद में बूँदाबाँदी हुई जबकि लखनऊ में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा। लेकिन इन सभी जगहों पर जल्द ही अच्छी बारिश के संकेत हैं।
Image credit: The Financial Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.com अवश्य लिखें।