स्काईमेट मेटरियोलाॅजी डिविजन आॅफ इंडिया के मुताबिक इस समय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के इलाके में अपना डेरा जमाए हुए है। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरी पाकिस्तान में डेरा जमाने की वज़ह से मौसम में बदलाव का असर उसके आसपास के इलाके और पश्चिमी हिमालयन क्षेत्रों पर साफ दिख रहा है।
इस बात की उम्मीद है अगले 24 घंटे में इसकी दिशा बदल जाएगी और यह उत्तर पूर्व दिशा की ओर मुड़ जाएगी। इसका घुमाव उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों की ओर है और इस अंतराल में यह विक्षोभ इन इलाकों के पहाड़ी इलाकों को घेर लेगी। जो तस्वीर सामने है उसके मुताबिक इस स्थान परिवर्तन की वज़ह से अगले 24 से 36 घंटे में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में अच्छी खासी बारिश की संभावना बन रही है। कुछ इलाकों में भारी तो कुछ पर जबर्दस्त छींटे पड़ने की उम्मीद है।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन धर्मशाला और नाहान में मूसलाधार बारिश हुई। बुधवार सुबह 8.30 बजे से ले कर 24 घंटे में धर्मशाला में रिकाॅर्ड 236.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि नाहान में 106.3 मिमी बारिश हुई है।
दोनों ही हिल स्टेशनों में, कितनी मूसलाधार बारिश हुई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही इलाकों में औसत मासिक बारिश की सीमा रेखा को पार करने ही वाली है। धर्मशाला में जहां मासिक औसत बारिश 781 मिमी होती है वहीं अब तक 701.2 मिमी बारिश दर्ज़ हो चुकी है। उसी तरह से, नाहान की मासिक औसत बारिश 461.7 मिमी है जबकि 404.4 मिमी बारिश हो चुकी है।
12 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में औसत बारिश में 8 फीसद तक की कमी थी। मगर, अब इसकी भरपाई हो जाने की उम्मीदें हैं। दरअसल, जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक अगले 48 घंटे में इस इलाके में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है। आगे होने वाली बारिश से औसत बारिश में जो कमी है, उसमें गिरावट तय है।
Image Credit: tribuneindia.com